भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भिलाई इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा बुधवार को प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने की। व्यापारिक हितों के संरक्षण और उन्नयन हेतु गठित इस कार्यकारिणी में विभिन्न अनुभवी एवं सक्रिय व्यापारियों को शामिल किया गया है। महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी द्वारा पूर्व में भिलाई चेम्बर अध्यक्ष व भिलाई संभाग प्रभारी गारगी शंकर मिश्रा नियुक्त किया गया था। अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा व अजय भसीन द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
चैयरमेन पद पर दिनकर बसोटिया को मनोनीत किया गया है। महामंत्री पद की जिम्मेदारी राकेश मल्होत्रा व पवन जिंदल को दी गई। संगठन मंत्री शिवराज शर्मा, कोषाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी शंकर सचदेव को मनोनीत किया गया। सह कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल, प्रमोद कोहलाटकर को आई टी संयोजक, विशाल छाबड़ा को आईटी प्रभारी, गौरव मोंगिया को सोशल मीडिया प्रभारी का प्रभार दिया गया। जीएसटी विभाग के विषयों पर समाधान टीम में जी एस टी संयोजक संतोष गेहानी व सह संयोजक दिलीप केशरवानी को नियुक्त किया गया है। कर सलाहकार का दायित्व प्रदीप पॉल, बिज़नेस डेवलपमेन्ट कॉर्डिनेटर भूपेंद्र नेमा को मनोनीत किया गया है।

प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि इस कार्यकारिणी में है विभाग के लिए अलग प्रभारी नियुक्त किये गए है।विधिक सलाहकर के रूप में भास्कर राव ,वित्तिय सलाहकार के रूप में राम ओबेरॉय व इन्श्योरेंस सलाहकार हेमंत अरोरा अपनी सेवाएं देंगे। भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने जानकारी दी कि सायबर समस्या को आशीष कुशवाहा,फ़ूड विभाग का प्रभार दीपक कुकरेजा व एफ एम सी जी विभाग का प्रभार रोहित पवानी ,मेडिकल कॉर्डिनेटर मनीष अग्रवाल,,मेडिटेशन कॉर्डिनेटर जय प्रकाश गुलवानी, गोपाल राव को परिवहन सलाहकार व भरत सिंह को पत्रक सलाहकार नियुक्त किया गया है।

स्वास्थ्य सलाहकर संतोष सचदेव, सोशल डिजिटल प्रभारी इशू बंछोर, सह वित्तिय सलाहकार मनोज आहूजा को मनोनीत किया गया। अजय भसीन ने बताया कि संरक्षक, सलाहकार व विशेष आमंत्रित सदस्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मंत्री पद की सूची दो दिन बाद घोषित की जाएगी। चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने कहा कि नई टीम व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने, शासन-प्रशासन के समक्ष मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने और भिलाई क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को गति देने के लिए निरंतर कार्यरत रहेगी। नव नियुक्त कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों व व्यापारिक समुदाय को सहयोग व विश्वास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
The post भिलाई चेम्बर की नई कार्यकारिणी बनी, दिनकर बसोटिया, शंकर सचदेव व सुनील मिश्रा सहित यह है शामिल appeared first on ShreeKanchanpath.