बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची। नक्सलियों ने यहां आईईडी ब्लास्ट किया जिसकी चपेट में आने से चार ग्रामीण घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनगोल व बंदेपारा के जंगलों में नक्सलियों आईईडी बिछा रखा था। नक्सलियों की योजना थी कि जवानों को निशाना बनाया जाए। हालांकि आईईडी की चपेट में वहां के ग्रामीण आ गए। ब्लास्ट में चार ग्रामीण घायल हो गए है। सभी घायलों को बीजापुर लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर घटना के बाद सुरक्षाबल भी अलर्ट हो गए हैं।

The post Breaking News : बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, चपेट में आए ग्रामीण, चार घायल appeared first on ShreeKanchanpath.