रायपुर। कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में पदस्थ रेंजर देवदत्त खाण्डे को निलंबित कर दिया है। रेंजर देवदत्त खाण्डे के खिलाफ विभाग के पास कई शिकायतें लंबित थी जिनकी जांच के बाद उन पर कार्रवाई की गई। छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने यह कार्रवाई की है। रेंजर देवदत्त खाण्डे द्वारा एतमानार परिक्षेत्र अंतर्गत पीओआर प्रकरणों की जांच एवं वन अपराध तथा वन्यजीवों के अवैध शिकार के रोकथाम एवं जांच में लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई। इसके कारण यह कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि वन विभाग को रेंजर देवदत्त खाण्डे के विरुद्ध बिना कार्य कराए प्रमाणक प्रस्तुत करने की शिकायत विभाग को प्राप्त हुई थी, जिसकी जांच वनमंडलाधिकारी, कटघोरा द्वारा की गई। जांच में उक्त शिकायत सही पायी गई। रेंजर खाण्डे के विरूद्ध जांच-पड़ताल में यह भी पाया गया कि वे एतमानार परिक्षेत्र अंतर्गत पीओआर प्रकरणों की जांच एवं वन अपराध तथा वन्यजीवों के अवैध शिकार के रोकथाम में असफल रहे हैं। जिसके चलते प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत शासकीय काम एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही तथा शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये पर निलंबित कर दिया है।
The post Breaking News : कटघोरा वनमंडल के रेंजर देवदत्त खाण्डे सस्पेंड, वन्यजीवों के शिकार और अपराध रोकने में रहे नाकाम appeared first on ShreeKanchanpath.