Blog

मदनवाड़ा में शहीद एसपी विनोद चौबे सहित 29 जांबाजों को दी श्रद्धांजलि, रिसाली के शहीद स्मारक में जुटे लोग

भिलाई। राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहीद विनोद चौबे एवं उनके साथ शहीद हुए 28 अन्य जांबाज जवानों की 16वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धाजंलि दी गई। रिसाली स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल की ओर से शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

सभी अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर मातृभूमि के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय, पुलिस पीआरओ प्रशांत कुमार शुक्ला, अन्य पुलिस अधिकारी, जवान एवं नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछा गया और उनकी स्मृतियों को सम्मानपूर्वक साझा किया गया।

office boy girl
image 12

गौरतलब है कि 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा क्षेत्र में हुए भयानक नक्सली हमले में स्क्क विनोद चौबे सहित 29 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। नक्सलियों द्वारा की गई घातक घेराबंदी के बावजूद इन वीर सपूतों ने अंतिम सांस तक डटकर मुकाबला किया। यह घटना आज भी छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे दर्दनाक एवं वीरता भरी घटनाओं में से एक मानी जाती है।

book now

विधायक चंद्राकर ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शहीद चौक रिसाली में मदनवाड़ा कोरकोट्टी नक्सली हमले शहीद  जवानों की 16 वीं पुण्यतिथि पर प्रेम संगवारी बहुदेशीय सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर  सम्मिलित हुआ और शहीद स्मारक पहुंचकर अमर शहीद रजनीकांत सिंह, अमर शहीद बी.के. चौबे व अमर शहीद अमित नायक सहित 29 जवानों को स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर शहीद के पिता बेचंद सिंह, शहीद की पत्नि पिंकी सिंह, बेटी अनुष्का सिंह, बेटी हंसिका सिंह उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, समाजसेवी सोनू राम सिंह, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू , मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, नेता प्रति पक्ष शैलेंद्र कुमार साहू, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र भगत, पार्षद सीमा साहू, पार्षद माया यादव, पार्षद, रमा साहू,अजीत चौधरी परमेश्वर महिलांग, राजूराम, अशपूरण चौधरी, पुनाराम कलिहारी, अजीत परिहार, संतोष कुशवाहा, विशाल ठाकुर, संस्कृति वर्मा, अमन शर्मा, सतीश दुबे ,लोरिक पाल, राजेंद्र यादव, शेष जांगड़े, सितारा विश्वकर्मा, शकुंतला दास बबली हिमांशु चंद्राकर सचिन गोस्वामी, गैंद लाल जंघेल नेमर नेताम, प्रनीता शर्मा, रणजीत यादव रणविजय सिंह, अरविंद शर्मा सहित प्रेम संगवारी बहुउद्देशीय संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे।

The post मदनवाड़ा में शहीद एसपी विनोद चौबे सहित 29 जांबाजों को दी श्रद्धांजलि, रिसाली के शहीद स्मारक में जुटे लोग appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button