सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन, पुलिस प्रेक्षक श्री योगेंद्र कुमार ने स्ट्रांग रूम में लगे सुरक्षा व्यवस्था और सीसी टीवी निगरानी कार्य का निरीक्षण किया
कवर्धा, 13 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनांदगांव क्षेत्र 06 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन और पुलिस प्रेक्षक श्री योगेन्द्र कुमार ने कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के साथ आज नवीन कृषि उपज मंडी तालपुर स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था सहित मतदान दलों की रवानगी और वापसी की तैयारियों सहित अन्य आवश्यक तैयारियों का अवलोकन किया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, मतदान सामग्री वितरण वापसी और निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होने स्ट्रांग रूम के सामने निरीक्षण करते हुए करते हुए निरीक्षण पंजी का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, कवर्धा एसडीएम श्री अनुपम अशीष टोप्पो, पंडरिया श्री संदीप ठाकुर,उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गीता रायस्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन और पुलिस प्रेक्षक श्री योगेन्द्र कुमार ने स्ट्रांग रूम परिसर में बेरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम में कंट्रोल रूम, मतदान सामग्री वितरण के लिए आवश्यक तैयारी को देखा और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को भी निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा करने हेतु सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने मतदान दलों को ईव्हीएम मशीन तथा मतदान सामग्री वितरण हेतु व्यवस्था, मतदान केन्द्रों हेतु मतदान दलों की रवानगी के लिए वाहनों की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और मतदान दलों की रवानगी के दिनों में मंडी परिसर में पर्याप्त छांव, पेयजल, गर्मी के बचाव के लिए अन्य आवश्यक संसाधन व्यवस्था बनाने के लिए कहा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए तैयार कार्ययोजना की जानकारी देते बताया कि बताया राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांति पूर्ण निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए जिले के एक सहायक मतदान केन्द्र मिलाकर 804 मतदान केन्द्रों के लिए 75 सेक्टर आफिसर का बनाया गया है। मतदान सामग्रियों का वितरण और वापसी सुव्यवस्थित रूप से करने के लिए जिले के दोनो विधानसभा पंडरिया एवं कवर्धा के लिए 20-20 कुल 40 काउंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए काउंटर प्रभारी एवं सहायक 200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मतदान सामग्री स्थल पर महिला मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए विशेष ध्यान रखा गया।