भिलाई। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यूपी बिहार के यात्रियों को राहत दी है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दुर्ग-छपरा के बी गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गय है। दुर्ग-छपरा-दुर्ग के मध्य 3 फेरों के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी। दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ तथा छपरा से 08796 नम्बर के साथ चलेगी ।
08795 दुर्ग-छपरा समर स्पेशल दुर्ग से दिनांक 15, 22 एवं 29 अप्रैल, 2024 (प्रत्येक सोमवार) तथा 08796 छपरा-दुर्ग समर स्पेशल छपरा से दिनांक 16, 23 एवं 30 अप्रैल 2024 ( प्रत्येक मंगलवार) को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर/एसएलआरडी, 02 सामान्य कोच, 14 स्लीपर कोच, 03 एसी-III, 1 एसी -II सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
यह है ट्रेन की समय सारिणी
The post Railway Breaking : यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी… दुर्ग से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशल एक्सप्रेस appeared first on ShreeKanchanpath.