छत्तीसगढ़

जल संरक्षण की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं कदम, 23 ग्राम पंचायतों में बने तालाबो का जीर्णोद्धार

नीति आयोग के आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम से बदलेगा बोड़ला का भविष्य: उपमुख्यमंत्री ने डंगनिया में किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

जल संरक्षण की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं कदम, 23 ग्राम पंचायतों में बने तालाबो का जीर्णोद्धार

कवर्धा,  मई। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड में ग्राम विकास और जल संरक्षण को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा ने शनिवार को विकासखंड बोड़ला के ग्राम पँचायत तारों के आश्रित गांव डंगनिया का दौरा कर तालाब जीर्णोद्धार कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ग्राम पंचायत तारों के आश्रित ग्राम डंगनिया पहुंचे, जहां उन्होंने मुक्तिधाम के पास तालाब जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया। निर्माण एजेंसी के रूप में कार्यरत ग्राम पंचायत को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए, ताकि मानसून के दौरान तालाब में जल भराव हो सके और भविष्य में जल संरक्षण की ठोस व्यवस्था बन सके।
श्री शर्मा ने आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम को जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में एक दीर्घकालिक समाधान बताते हुए कहा कि बोड़ला को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप भारत सरकार ने आकांक्षी विकासखंड के रूप में चयनित किया है। यह चयन बोड़ला के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि इस विकासखंड में प्रधानमंत्री जनमन योजना और धरती आबा योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी प्रभावी रूप से संचालित हो रहे हैं।
निरीक्षण के पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा एवं ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर ग्राम विकास की दिशा में आवश्यक विचार-विमर्श किया। ग्रामीणों की मांग को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने ग्राम डंगनिया में हैंडपंप खनन की स्वीकृति की घोषणा की, जिससे ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आकांक्षी विकासखंड बोड़ला के अंतर्गत 23 ग्राम पंचायतों में तालाब निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में तीन लाख रूपए की लागत से तालाब जीर्णोद्धार की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे कुल 69 लाख रूपए की प्रशासकीय मंजूरी जारी की गई है। इन ग्राम पंचायतों में रहंगी, तारों, दुर्जनपुर, आमानआरा, भोंदा, खारा, घानीखुटा, केसामर्दा, चेन्द्रादादर, छपरी, बढ्दो, मंडलाटोला, तितरी, सिवनीखुर्द, भेलवाटोला, ऊसरवाही, खमरिया, निवासपुर, पंडरिया, अंधरीकछार, मुड़घुसूरी मैदान, कुकरापानी एवं बोरिया शामिल हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इन सभी कार्यों का उद्देश्य जल संरक्षण एवं भू-जल स्तर में वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को बरसात के पूर्व पूर्ण करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इससे ग्रामीण अंचल में जल संकट की समस्या का समाधान होगा और कृषि सहित अन्य कार्यों के लिए भी जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, बोड़ला एसडीएम सुश्री रुचि शार्दूल, आकांशी विकासखण्ड के जिला नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार अहिरवार,सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button