भिलाई। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को मोबाइल देने से मना करने पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। पेशे से राजमिस्त्री का काम करने वाला शख्स अपने परिचित के साथ खड़ा था। इस दौरान चार युवक पहुंचे और मोबाइल मांगने लगे। मोबाइल देने से मना किया तो बोतल फोड़कर व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल इस मामले में ग्राम कोहडीया चौकी कडंरका थाना बेरला निवासी अर्जुन साहू ने शिकायत दर्ज कराई। अर्जुन साहू ने बताया कि वह राजमिस्त्री काम करता है। शुक्रवार को वह अपने दोस्त खिलावन पाठक के गांव गुधेली घुमने के लिए आया था। वह अपने दोस्त खिलावन पाठक को मोटर साइकिल से लेकर मलपुरी कला जा रहा था। रात करीबन 8 बजे मलपूरी कला चौक के आगे तालाब के पास खिलावन पाठक का जमीन के पास खडे होकर आपस में बातचीत कर रहे थे।

उसी समय मलपूरीकला बस्ती तरुफ से भूपेन्द्र धीवर ,भोला धीवर, अजय देवदाश एवं पीयुष यादव आये और मोबाइल मांगने लगे। दोनों ने मोबाइल देने से मना किया तो उन लोगों ने मुझे और मेरे दोस्त खिलावन पाठक प्राण घातक हमला कर दिया। अपने हाथ में रखे शराब की बोतल को फोड़कर व धारदार लोहे की वस्तु से हमला किया। इससे खिलावन पाठक को सिर में गंभीर चोट आई और अर्जुन साहू का कान भी कट गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

The post मोबाइल देने से मना किया तो बोतल तोड़कर किया जानलेवा हमला, पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश appeared first on ShreeKanchanpath.