मध्यप्रदेश के बिजली कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है। अब कर्मचारियों को कुल 55% महंगाई भत्ता मिलेगा, जो मई 2025 के वेतन में शामिल किया जाएगा।
डीए में दो चरणों में बढ़ोतरी
1 जुलाई 2024 से DA में 3% की बढ़ोतरी
1 जनवरी 2025 से DA में 2% की और वृद्धि
अब कुल महंगाई भत्ता हो जाएगा 55%
पहले यह 50% था, जिसमें 1 जनवरी 2024 से 4% की बढ़ोतरी हुई थी
मई 2025 से बढ़े हुए वेतन का लाभ
बढ़े हुए महंगाई भत्ते का असर सीधे मई 2025 के वेतन में दिखेगा
1 जुलाई 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक के एरियर का भुगतान 5 किस्तों में होगा
ये किस्तें मई 2025 से सितंबर 2025 तक मासिक वेतन के साथ दी जाएंगी
सेवानिवृत्त या दिवंगत कर्मचारियों को एकमुश्त राशि
जो कर्मचारी 1 जुलाई 2024 से 31 मई 2025 के बीच सेवानिवृत्त या दिवंगत हो चुके हैं, उन्हें संपूर्ण एरियर एकमुश्त दिया जाएगा
यह निर्णय न्यायसंगत और संवेदनशील पहलू को ध्यान में रखते हुए लिया गया है