Blog

एसआर हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज में पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स के सफल छात्र-छात्राओं को मिला सर्टिफिकेट

एसडीएम दुर्ग उत्तम ध्रुव व चेयरमेन संजय तिवारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं दी बधाई

भिलाई। एसआर हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज चिखली दुर्ग के प्रांगण में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तम ध्रुव एसडीएम दुर्ग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बसंत वर्मा, अध्यक्ष आईएमए दुर्ग ने की कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉ. अनुपम लाल, डॉ. विश्वामित्र दयाल, डॉ. दिनेश जैन, डॉ. जी गौतम, डॉ. विनीता धुर्वे, विजय यचुरी, विष्णू पाठक, कमल किशोर शर्मा थे।

portal add

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। एसडीएम दुर्ग उत्तम ध्रुव ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। भविष्य में हर चुनौती का सामना करके सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया साथ ही एसआर हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज चिखली दुर्ग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की व कौशल विकास योजना के बारे में प्रकाश डाला।

office boy girl
image 35

संस्था के चेयरमैन संजय तिवारी ने छात्र-छात्राओं को जीवन में शिक्षा के महत्व को समझाया व मेडिकल क्षेत्र में उज्जवल भविष्य कैसे बनाए इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स या पैरामेडीकल टैक्नीशियन बनकर भी देशहित में मानव सेवा में अपना योगदान प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण किया गया और मुख्य अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मार्गदर्शन किया गया कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

book now

अस्पताल के नर्सिंग सुप्रीटेन्डेन्ट विजय गवान्डे ने स्वागत भाषण में अस्पताल व कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र डी फार्मेसी कॉलेज प्रारंभ होगा। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अरविन्द खैरवार ने किया। कार्यक्रम में अखिलेस सिंह, संजय नायक, डॉ. टोपेन्द्र शुक्ला, डॉ. रघुनन्दन शर्मा डॉ. अजय, डॉ. जेएन पाण्डेय, जाकीर जगजीत, नारायण पाण्डेय, प्रियेश मिश्रा, डॉ. आर्चिस, राजेश त्रिपाठी, आशीष गोस्वामी, हरी साहू, सीमा शर्मा, यमुना पटेल, निशा साहू, सीमा बरहरे, रेश्मा साहू, विनिता, नेहा आदि उपस्थित रहे।

The post एसआर हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज में पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स के सफल छात्र-छात्राओं को मिला सर्टिफिकेट appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button