नईदिल्ली (एजेंसी)। राजधानी में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के कारण यहां के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। हादसे में वहां पार्क की गई कई कारें दब गई। हादसे में करीब 6 लोगों के घाल हो गए हैं वहीं एक शख्स की मौत हो गई। हादसे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को निलंबित कर चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से छह लोग घायल हो गए। छत की शीट और सपोर्ट बीम भी ढह गई, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा। हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। फिलहाल रेस्क्यू किया जा रहा है। मलबे में कारों के साथ कोई और भी दबा हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) के अधिकारी ने हादसे पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि शुक्रवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए बने पुराने शेड का एक हिस्सा सुबह पांच बजे के करीब गिर गया। इस घटना के चलते, टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें फिलहाल के लिए रोक दी गई हैं, और यात्रियों के चेक-इन काउंटर भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैं। वहीं घायलों की मदद की जा रही है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का आया बयान
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, ‘टी1 दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। हादसे पर सबसे पहले रिस्पांस करने वाली टीम घटनास्थल पर काम कर रही है। साथ ही एयरलाइंस को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है।
The post राजधानी में बड़ा हादसा : भारी बारिश से एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरी, कई कारें दबी… एक की मौत appeared first on ShreeKanchanpath.