जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थलगांव ने 14 साल से फरार ठगी के आरोपी को ढूंढ निकाला है। नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लेना और फर्जी नियुक्ति पत्र देना उसका काम था। पत्थलगांव थाने में शातिर के खिलाफ दो मामले दर्ज थे। आरोपी लगातार अपने ठिकाना बदलता रहता था जिसके कारण अब तक बचता रहा। जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेजा गया। इस मामले के अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा ऑपरेशन अंकुश के तहत पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत जशपुर पुलिस की टीम प्रदेश व प्रदेश के बाहर जाकर भी फरार आरोपियों के पतासाजी कर रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। विगत दिनों जशपुर पुलिस को ऑपरेशन अंकुश के तहत 22 वर्ष व पांच वर्षों से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी। इसी क्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन अंकुश के तहत थाना पत्थलगांव में दर्ज ठगी के मामले में 14 वर्षों से फरार आरोपी अनिल कुमार मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है।

जानिए क्या था पूरा मामला
जिसके मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है वर्ष 2011 में दो अलग – अलग मामलों में प्रार्थी क्रमशः कबीर प्रताप साहू (35) निवासी कसडेगा, जिला सिमडेगा (झारखंड) व खीरो सिंह निवासी पतरापाली, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वर्ष 2009 में विष्णु गुप्ता के द्वारा जनपद पंचायत पत्थलगांव में, छात्रावास सहायक का पद खाली है, अगर कुछ पैसा खर्च करोगे तो , तुम्हारा नौकरी लगवा सकता हूं। यह कहकर प्रार्थियों को झांसे में लेते हुए, उनसे अलग अलग कुल दो लाख 90 हजार रुपए ले लिए। प्रार्थियों के द्वारा नौकरी के के लिए दबाव बनाने पर, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पत्थलगांव का, शिक्षा कर्मी वर्ग 03 का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया गया। जब प्रार्थी नौकरी ज्वाइन करने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बागबहार पहुंचे तो वहां नौकरी ज्वाइनिंग से संबंधित कोई आदेश पत्र नहीं दिया गया। तब प्रार्थियों को पता चला कि विष्णु गुप्ता, अपने साथियों अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा, धरनीधर, रामसिंह, महेश टोप्पो, देवसाय व चंदा गुप्ता के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर, रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी किए हैं।

साथियों की गिरफ्तारी के बाद से था फरार
रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरुद्ध ठगी व धोखाधड़ी के लिए धारा 420,467,468,471 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। व कार्यवाही करते हुए आरोपी विष्णु गुप्ता, धरनीधर, रामसिंह, महेश टोप्पो, देवसाय व चंदा गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था। मामले का आरोपी अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा घटना दिनांक से फरार था। ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस के द्वारा जब थाना पत्थलगांव में दर्ज पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों को चिन्हित कर पता साजी की जा रही थी। इसी दौरार मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को पता चला कि थाना में वर्ष 2011 में दर्ज 420 के दो प्रकरणों में फरार आरोपी अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा, चांपा, जिला जांजगीर चांपा में है।
आरोपी बार बार बदलता था ठिकाना
आरोपी अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा इतना शातिर था कि वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था, कभी वह कोरबा में रहता था, कभी उरला, में तो कभी जांजगीर चांपा में रहता था, जशपुर पुलिस आरोपी को लगातार ट्रेस कर रही थी, फरार आरोपी के जांजगीर चांपा में होना पता चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के द्वार तत्काल फोन के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला से संपर्क करते हुए,फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम जांजगीर चांपा रवाना की गई, जहां एस एस पी जांजगीर- चांपा श्री विवेक शुक्ला के सहयोग से जांजगीर चांपा पुलिस की सहायता लेकर, मारुति बिहार, चांपा से आरोपी को हिरासत में लेकर वापस लाया गया है।
फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा
पुलिस के पूछताछ में आरोपी अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक श्री विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह, आरक्षक पदुम वर्मा व आशीषन प्रभात टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस लंबे समय से फरार आरोपियों के खिलाफ ऑपरेशन अंकुश चला रही है, एक कुख्यात ठग, बहुत दिनों से अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था, अंततः जांजगीर चांपा पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा गया।
The post CG Crime : 14 साल से फरार ठगी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नौकरी लगाने के नाम पर किया था फ्रॉड appeared first on ShreeKanchanpath.