बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक सूरज मेहर की बुधवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना बिलाईगढ़ के सरसींवा की है, जहां उनकी स्कार्पियों को पिकअप ने टक्कर मार दी। वे एक फिल्म की शूटिंग से लौट रहे थे इस बीच हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सरसीवा पुलिस जब मौके पर पहुंचकर स्कार्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।
हादसे के बाद सूरज मेहर के साथ ही उनके साथी आर्या वर्मा और ड्राइवर भूपेश पाटले को गंभीर घायल हालत में अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने सूरज मेहर को मृत घोषित कर दिया।शेष दोनों को बिलाईगढ़ के अस्पताल में भर्ती करने के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर मृतक के शव को पीएम के लिए के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार को उनकी ओड़िशा में सगाई होनी थी, लेकिन सगाई के पहले ही वो दुनिया छोड़ गये।
सूरज मेहर उर्फ नारद मेहर आखिरी फैसला’ की शूटिंग से पहले उन्होंने फिल्म ‘तोर मया के चिन्हा’ में भी विलेन की भूमिका निभाई थी। 40 वर्षीय सूरज मेहर का आज 10 अप्रैल बुधवार को ओडिशा के भठली में सगाई होनी थी। जिसके कारण ग्राम सरिया बिलाईगढ़ निवासी सूरज मेहर बिलासपुर में फिल्म शूटिंग करने के बाद मंगलवार देर रात स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे तभी पिपरडुला गांव के पास सरसीवा की ओर से आ रही पिकअप वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। सूरज मेहर के निधन की खबर से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
The post छत्तीसगढ़ी एक्टर की सड़क हादसे में मौत, फिल्म की शूटिंग से लौट रहे थे वापस, सगाई के दिन चली गई जान appeared first on ShreeKanchanpath.