देश दुनिया

कल शुक्रवार से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट Bank Holiday

RBI द्वारा जारी हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार मई 2025 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें से 9 से 12 मई तक लगातार चार दिन की छुट्टियां पड़ रही हैं. इस दौरान बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. खासकर ऑफलाइन कामकाज में.

9 मई: रवींद्रनाथ टैगोर जयंती पर क्षेत्रीय अवकाश

9 मई 2025 (शुक्रवार) को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल (विशेष रूप से कोलकाता) में बैंक बंद रहेंगे. यह क्षेत्रीय अवकाश है, इसलिए अन्य राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रह सकते हैं.

10 मई: दूसरा शनिवार, देशभर में बैंक बंद

10 मई को दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे. RBI के नियमों के तहत हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है.

11 मई (रविवार) को सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. यह नियमित छुट्टी होती है, जो हर रविवार को लागू होती है.

12 मई: बुद्ध पूर्णिमा पर कई राज्यों में बैंक बंद

12 मई (सोमवार) को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा. इन राज्यों में अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर शामिल हैं.

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

हालांकि इन चार दिनों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. लेकिन ग्राहक UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप्स और ATM सेवाओं का उपयोग पहले की तरह कर सकेंगे. ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस, बिल भुगतान और फंड ट्रांसफर जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button