देश दुनिया

महज पांच दिनों में 01 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से 17 निर्माण कार्यों का स्थानीय जनप्रतिनिधयों ने किया भूमिपूजन

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की घोषणाओं पर हो रहा त्वरित अमल

महज पांच दिनों में 01 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से 17 निर्माण कार्यों का स्थानीय जनप्रतिनिधयों ने किया भूमिपूजन

कवर्धा, मई 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को बल मिलता दिख रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं को प्रशासन द्वारा त्वरित स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र में विकास कार्यों का सिलसिला तेज़ हो गया है। महज पांच दिनों में 1 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से 17 विभिन्न निर्माण कार्यों का क्षेत्रीय व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधि-विधान से भूमिपूजन संपन्न हुआ। इन कार्यों में ग्रामीणों की बुनियादी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक भवन, रपटा निर्माण, रंगमंच, आहता तथा पुलिया निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।
कवर्धा विधानसभा अंतर्गत ग्राम तेलीटोला, नरोधी, सईपतेरा, लोहारीडीह पंडरिया, निवासपुर, रेंगाखार, जामुनपानी में 6.50-6.50 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम हरमों और बखारीपाठ में 13-13 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम बखारीपाठ में 10 लाख रूपए की लागत से रपटा निर्माण, ग्राम आमाटोला, तितरी, बेंदा में 2-2 लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण कार्य, ग्राम बांटेसुर में 5 लाख रूपए की लागत से आहता निर्माण, ग्राम उसरवाही में 10 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निमार्ण और ग्राम सरईपतेरा में 10 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधिविधान से भूमिपूजन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई घोषणाएं सिर्फ भाषण तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शासन-प्रशासन ने जिम्मेदारी और तत्परता का परिचय दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन निर्माण कार्यों से सामाजिक, सांस्कृतिक और आवागमन की समस्याओं का समाधान होगा। सामुदायिक भवन जहां ग्रामीणों को सार्वजनिक आयोजनों के लिए स्थायी स्थल उपलब्ध कराएगा, वहीं पुलिया और रपटे जैसी संरचनाएं वर्षा ऋतु में आवागमन को सुगम बनाएंगी। रंगमंच और आहता निर्माण से ग्रामों में सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नया मंच मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार मेरावी, श्रीमती गंगाबाई लोकचंद साहू, श्रीमती सुमिंत्रा विजय पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री रामकिंकर वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष श्री नंद श्रीवास, श्री गोकुल चंद्रवंशी, श्री नरेश चंद्रवंशी, श्री गजानंद यादव, श्री कपूरचंद ठाकरे, श्री मंगलू पोरते, श्री पन्नालाल अग्रवाल, श्री प्रकाश धारवैया, श्री मनीराम यादव, श्री छतर भगत, श्री भरत पटेल, श्री गनपत अग्रवाल, श्री भगवती साहू, श्री केवल मरकाम, बारे लाल, सरपंच खारा श्री राकेश चंद्र श्रीवास्तव, श्री बालचंद मरकाम, सूदन मेरावी सहित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में मिल रही है विकास को नई दिशा

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। स्थानीय जनता ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में ठोस कदम बताया है। इन निर्माण कार्यों के पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों की जीवनशैली में व्यावहारिक बदलाव और सुविधा की अनुभूति होगी। सरकार की इस त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में अब योजनाओं का क्रियान्वयन तेज़ी से किया जा रहा है और घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित नहीं रह रहीं। कवर्धा विधानसभा में हो रहे ये निर्माण कार्य न केवल स्थानीय जरूरतों को पूरा करेंगे बल्कि सरकार और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करेंगे।

स्थानीय निवासियों को मिलेगी सुविधा

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने बताया कि इन निर्माण कार्यों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना है, जिससे न केवल स्थानीय निवासियों को सुविधा मिलेगी बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। यह पहल ग्रामीण युवाओं के लिए भी प्रेरणा बनेगी, क्योंकि जब उनके गांवों में सुविधाएं बढ़ेंगी तो शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी भी बढ़ेगी।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button