रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। बुधवार की सुबह लहूलुहान हालत में युवक का शव उसके ही घर से कुछ दूरी पर मिला। जैसे ही लोगों ने देखा हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों ने बताया रात को खाना खाने के बाद घर से टहलने निकला था और सुबह लाश मिली। पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार उरला फैक्ट्री के पास युवक की लहूलुहान हालत में लाश मिली। मृतक की पहचान विजय यादव(18) के रूप में हुई है। वह सरोरा के एक बारदाने फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। मंगलवार की देर रात खाना खाकर वह घर से टहलने के लिए निकला था। अगले दिन सुबह घर के पास ही उसकी लाश मिली। पुलिस को लाश के आसपास कुछ बियर की बोतलें मिली हैं और मृतक के सिर च अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म भी पाए गए हैं।
पुलिस को आशंका है कि युवक के सिर पर बियर की बोतलों से मारा गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मृतक के दोस्तों व अन्य परिचितों से भी पूछताछ कर रही है। उरला पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
The post Murder in Raipur : रात में खाना खाकर टहलने निकला युवक, सुबह लहूलुहान हालत में मिली लाश appeared first on ShreeKanchanpath.