अगर आपने अपनी प्रेमिका से वादा किया है, कि आप उन्हें एक दिन स्वर्ग की सैर कराएंगे, तो सही वक्त आ चुका है। आप उन्हें नेपाल घुमाने लेकर जा सकते हैं, जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है। बता दें, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लि. (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जो नेपाल को सस्ते में एक्सप्लोर करने का मौका दे रहा है।देश और दुनिया से लाखों की संख्या में हर साल टूरिस्ट्स नेपाल घूमने आते हैं। क्या सर्दी और क्या गर्मी, हर मौसम में यहां आपको टूरिस्ट्स की भीड़ देखने को मिल जाएगी, क्योंकि हर मौसम इसकी खूबसूरती अलग ही है। आइए ऐसे में जानते है, IRCTC टूर पैकेज के बारे में, कितना होगा किराया। (IRCTC टूर पैकेज का नाम ” MYSTICAL NEPAL PACKAGE EX MUMBAI ” है, जिसका कोड (WMO 018) है। टूर पैकेज में सीटों की संख्या सीमित है, ऐसे में यात्रियों को टूर पैकेज जल्द से जल्द बुक करने की सलाह दी जाती है। बुकिंग करने के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com/pacakage पर जाना होगा और फिर प्रोसेस के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगीIRCTC का नेपाल टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। जिसकी शुरुआत 14 अप्रैल से होगी और 19 अप्रैल को समाप्त होगा। वहीं दूसरी ट्रिप 7 मई से शुरू होगी और 12 मई तक चलेगी। ऐसे में आपने शेड्यूल के अनुसार इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। बता दें, ट्रैवल फ्लाइट के जरिए कराया जाएगा। फ्लाइट मुंबई से काठमांडू के लिए टेक ऑफ करेगी।

0 2,501 1 minute read