भिलाई। कोसानाला टोल प्लाजा पर बीती रात एक ट्रक चालक से चाकू की नोक पर लूटने वाले बदमाशों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आधीरात को ट्रक रुकवाया और चालक को चाकू दिखाकर 3000 रुपए व मोबाइल लूट लिया। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की और दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 1740 रुपए व मोबाइल बरामद किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नागपुर महाराष्ट्र निवासी विक्की देवीदास उईके ने अपनी शिकायत में बताया कि वह ट्रक लेकर मुंबई जा रहा था। शनिवार आधीरात लगभग 1:30 बजे कोसानाला टोलप्लाजा के पास दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर उसके जेब में रखे 3000 नगदी एवं मोबाइल को लूट कर ले गये। इस मामले में शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को संदिग्ध का पता चला। इसके आधार पर पुलिस ने संदेही कृष्णा राजभर एवं समीर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी कृष्णा राजभर आदतन अपराधी है एवं थाना छावनी का निगरानी बदमाश है। इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा, एएसआई दिनेश सिंह, नीलकुसुम भदौरिया, प्रधान आरक्षक भरत यादव, आरक्षक सुरेन्द्र गिरी, सुरेन्द्र पटेल, सूर्य प्रताप सिंह, श्यामजी मिश्रा का विशेष योगदान रहा है।
The post चाकू की नोक पर ट्रक चालक से लूट, सुपेला कोसानाला टोलप्लाजा के पास की घटना, दो आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.