रायपुर। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम कर दिया। सचिन तेंदुलकर की अगुवाई ने भारतीय टीम ने खेल के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से मात देते हुए चैंपियनशिप जीत ली। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने अपनी चिरपरिचित शैली में बल्लेबाजी की। वहीं अंबाती रायडू ने अपने अक्रामक खेल से वेस्टइंडीज को हावी नहीं होने दिया।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्ताल ब्रायन लारा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंडिया मास्टर्स ने अपने गेंदबाजों के दम पर उसे 148/7 के मामूली स्कोर पर रोक दिया। कैरेबियाई पारी को मुख्य रूप से लेंडल सिमंस के अर्धशतक से मजबूती मिली। ब्रायन लारा (6) ने स्मित के साथ पारी की शुरुआत की। इस जोड़ी ने चार ओवरों में 34 रन बनाकर मजबूत शुरुआत दी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने हावी नहीं होने दिया।

भारत की ओर से विनय कुमार ने लारा को आउट करके वेस्टइंडीज मास्टर्स के आक्रमण को रोक दिया। इसेक विलियम पर्किन्स (6) शाहबाज नदीम ने आउट किया। नदीम और पवन नेगी की स्पिन जोड़ी के साथ मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। रवि रामपॉल (2) को स्टुअर्ट बिन्नी ने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया। नेगी ने फिर एक और बड़ा झटका दिया, चाडविक वाल्टन (6) को छक्का लगाने के तुरंत बाद आउट कर दिया। इंडिया मास्टर्स वेस्ट इंडीज मास्टर्स को 148/7 के स्कोर पर रोक दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर (25) और अंबाती रायडू (74) की 67 रनों की साझेदारी ने मैच में इंडियन टीम को मजबूत किया। तेंदुलकर और रायडू ने लोगों से खचाखच भरे स्टेडियम में पुराने शॉट्स की याद दिला दी। तेंदुलकर ने अपने खास कवर ड्राइव, फ्लिक से मैदान में दर्शकों में जोश भर दिया। रायडू ने आक्रामक रुख अपनाया और वेस्टइंडीज मास्टर्स की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया। 51 वर्षीय स्टार सचिन ने 18 गेंदों की अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया। रायडू ने 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जबकि गुरकीरत सिंह मान (14) के साथ उनकी दूसरे विकेट की साझेदारी ने भारतीय टोटल में 28 रन जोड़े। रायडू 50 गेंदों में 74 रन की पारी खेली। अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन का शिकार बने। इसके बाद यूसुफ पठान को नर्स ने आउट कर दिया। हालांकि, अंतिम 28 गेंदों पर भारत को 17 रन की जरूरत थी। स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 16) ने 2 विशाल छक्के लगाकर इंडिया मास्टर्स को जीत तक पहुंचा दिया।

The post इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की चैंपियन बनी सचिन की टीम, इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराया appeared first on ShreeKanchanpath.