छत्तीसगढ़

श्रीमति दीपनदनी पप्पू यादव को सर्व समिति से पंचों ने उपसरपंच की जिम्मेदारी सौंपी गई

ग्राम पंचायत रमपुरा जैतपुरी के श्रीमति दीपनंदनी पप्पू यादव निर्विरोध उप सरपंच बनी गांव में खुशी का माहौल

श्रीमति दीपनदनी पप्पू यादव को सर्व समिति से पंचों ने उपसरपंच की जिम्मेदारी सौंपी गई

उप सरपंच के मार्गदर्शन में निश्चित ही हमारा ग्राम पंचायत रमपुरा जैतपुरी विकास की ओर अग्रसर होगा

बेमेतरा नवागढ़
बेमेतरा/ नवागढ़/संबलपुर/ग्राम पंचायत रमपुरा जैतपुरी में उप सरपंच के रूप में निर्विरोध श्रीमति दीपनदनी पप्पू यादव सर्व समिति से पंचों ने उपसरपंच की जिम्मेदारी सौंपी गई। श्रीमति दीपनंदनी पप्पू यादव की गांव में इनका एक अलग पहचान है। और उनके उप सरपंच का कार्यभार मिलने पर गांव में खुशी का माहौल है। पूर्व सरपंच डॉ घनश्याम प्रसाद यादव ने कहा कि हमारा पंचायत निश्चित ही निष्पक्ष और गांव के लोगों के हित में कार्य करने में हमारे प्रतिनिधि सक्षम है। और उनके उप सरपंच के मार्गदर्शन में निश्चित ही हमारा ग्राम पंचायत रमपुरा जैतपुरी विकास की ओर अग्रसर होगा। श्रीमति दीपनंदनी पप्पू यादव ने उप सरपंच नियुक्त होने पर, समस्त ग्राम वासियों के साथ ही सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत रमपुरा जैतपुरी के सरपंच देवेंद्र सिंह पूर्व सरपंच डॉ घनश्याम प्रसाद यादव पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कमलप्रसाद लहरें मारो मण्डल अध्यक्ष राकेश राजपूत युवा संगठन उपाध्यक्ष ऋषि राजपूत मीडिया प्रभारी देव यादव पुनीता बाई रमाशंकर (पंच) सुखराम यादव (पंच) देवचरण यादव (पंच) गौरी बाई चंद्रकुमार वर्मा (पंच) राजेश्वरी नरेंद्र वर्मा (पंच) लक्षण वर्मा (पंच) सविता राहुल लहरें (पंच) सीमा राजेश कुमार (पंच) सुनीता बाई रामकुमार (पंच) कीर्ति बाई मुकेश (पंच) राशरण वर्मा (पंच) नरेंद्र, लवलेश,छन्नू श्रीवास, सुखनंदन,कमलेश, भुनेश्वर, रामदास कोटवार, दिलहरन, राजेंद्र यादव, राजाराम, विष्णु यादव, शिवकुमार, शिवानंद, भूषण राजपूत,धनंजय, रवि राजपूत अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर बेमेतरा नवागढ़ 9098647395

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button