भिलाई। बैंकुंटधाम कैंप-2 वार्ड 32 के एक मकान में बुधवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग मोबाइल चार्जिंग के कारण लगी है। जिस समय घर में आग लगी तब कोई भी घर पर नहीं था। पल भर में आग ने ऐसा रूप धरा कि घर का सारा सामान खाक हो गया। अलमारी में रखे कपड़े, जेवर व नगदी सहित रसोई का सारा सामान जल गया। घटना की सूचना के करीब आधे घंटे बाद फायरा ब्रिगेड पहुंचा और आग पर काबू पाया। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार कैंप-2 बैकुंटधाम वार्ड 31 में निर्मला साहू के मकान में बुधवार सुबह 9:30 बजे भीषण आग लग गया। निर्मला साहू ने बताया कि वह अपनी मां के साथ इस घर में रहती है। उसकी बेटी अपने मामा के साथ मंदिर गई थी और वह भी दूध लेने चली गई। उसकी मां सुबह 8 बजे काम पर चली गई थी। घर पर उसके भाई व उसका मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ था। जब तक दूध लेकर निर्मला साहू वापस लौटती घर में आग लग चुकी थी। आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग बुझाने सीट को भी पत्थर मारकर तोड़ा गया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचता उससे पहले निगम के टैंकर से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लगभग 10 बजे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
लाखों का सामान जलकर खाक
निर्मला साहू ने बताया कि अलमारी में रखे सारे कपड़े जल गए। अलमारी में कुछ कैश व सोने चांदी के जेवर भी रखे हुए थे। किचन का भी सारा सामान जल गया। आग लगने से लाखों के नुकसान का अंदेशा है। घटना के बाद आसपास काफी भीड़ भी जमा हो गई। निर्मला साहू ने बताया कि पत्थर से सीट तोड़ने के कारण आग बुझाने में मदद मिली। घटना की सूचना छावनी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
The post Bhilai Breaking : मोबाइल चार्जर से घर में लगी भीषण आग, पल भर में सारा सामान खाक… जेवर व नगदी भी जली appeared first on ShreeKanchanpath.