रायपुर। एक के बाद एक चुनाव हारने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता ही संगठन विरोध में उतर आए है। नगरीय निकाय चुनाव में हार के बाद पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान तो सबके सामने है। वहीं अब पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को उनके बयान के लिए नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की निर्देश पर प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने यह नोटिस जारी किया है।
बता दें पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने नगरीय निकाय चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए संगठन को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं, हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली है। 4 चुनाव हारने के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जरूरी है।कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जल्द होना जरूरी है।
इधर पूर्व विधायक को दिए गए नोटिस में कहा गया कि पार्टी के आंतरिक मामलों पर चर्चा के लिए उचित मंच होने के बावजूद जुनेजा बार-बार सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक मंचों पर अपनी राय व्यक्त कर रहे थे। इससे पार्टी संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा है। नोटिस के माध्यक से 3 दिनों के भीतर लिखित में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
The post पूर्व विधायक कुलदीप जूनेजा को नोटिस, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को लेकर दिया था बयान appeared first on ShreeKanchanpath.