जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। जिस व्यक्ति ने इस घटना की सूचना दी वही आरोपी निकला। दरअसल शख्स ने थाने पहुंचकर बताया कि उसके भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पुलिस ने पीएम कराया तो हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रार्थी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई बता दी। इस मामले में पुलिस ने नोबेल टोप्पो (52) को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 103(1) के तहत कार्रवाई की गई। मामला जिले के थाना दुलदुला क्षेत्र का है।
जशपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगूर केला, कूड़ा टोली निवासी नोबेल टोप्पो ने दुलदुला थाने पहुंचकर बताया कि उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल टोप्पो (38) शराब पीने का आदि था। 6-7 फरवरी की दरमियानी रात्रि को अत्यधिक शराब पीने के कारण हार्ट अटैक आने से उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर दुलदुला पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना स्थल जाकर शव का पंचनामा कर मृतक ओसवाल टोप्पो का डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया। डॉक्टर ने पोस्ट मार्डम रिपोर्ट में बताया कि मृतक ओसवाल टोप्पो के मृत्यु शरीर के अंदरूनी हिस्से में अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण हुई है। जिस पर दुलदुला पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या के लिए बीएनएस की धारा 103(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस को हत्यारे के संबंध में कोई ठोस सुराख नहीं मिल रहा था, तब पुलिस के द्वारा मृतक के गांव में जाकर उसके घरवालों, पड़ोसियों, उसके दोस्तों के बीच जाकर सघनता से पूछताछ की जा रही थी। मृतक का लोगो के प्रति व्यवहार कैसा था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी, इस दौरान पुलिस को एक छोटा सा क्लू मिला की, मृतक ओसवाल शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति था व शराब के नशे में अपने घर वालों के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहता था। घटना दिनांक को भी मृतक ओसवाल का अपने बड़े भाई नोबेल टोप्पो से विवाद हुआ था।
पुलिस के द्वारा उक्त क्लू के आधार पर मृतक के बड़े भाई संदेही नोबेल टोप्पो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले संदेही आरोपी नोबेल टोप्पो टालमटौल करता रहा और पुलिस को गुमराह करने के लिए गोल मोल जवाब देता रहा। पुलिस के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी नोबेल टोप्पो टूट गया और हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल टोप्पो शराब पीने का आदि था। बार बार घर में लड़ाई झगड़ा करते रहता था, घटना दिनांक को भी वह आरोपी नोबेल टोप्पो से घर पर विवाद करते हुए, गंदी गंदी गालियां दे रहा था।
इसके बाद ओसवाल अपने बड़े भाई नोबेल टोप्पो के घर से कुछ दूर स्थित नए घर में जाकर सो गया। रोज रोज के लड़ाई झगडे के कारण नोबेल टोप्पो अपने छोटे भाई मृतक ओसवाल से अत्यधिक नाराज रहता था, इसलिए 6-7 फरवरी की दरमियानी रात्रि को आरोपी नोबेल टोप्पो चुप चाप अपने घर से निकल कर नए घर में गया जहां ओसवाल अकेले सो रहा था। वहां रखे एक बांस के डंडे से मृतक ओसवाल के छाती व कंधे पर तब तक वार करता रहा, जब तक की उसकी मृत्यु नहीं हो गई। फिर आरोपी वापस अपने घर आ गया तथा घटना के संबंध में किसी को भी बिना बताए सो गया। सुबह उसके पिता इमिल टोप्पो के द्वारा नोबेल को आकर बताया कि उसका छोटा भाई ओसवाल का शरीर ठंडा पड़ गया है, उसकी मृत्यु हो गई है। इसके बाद नोबेल ने अपने बचाव के लिए थाना दुलदुला में मृतक की मृत्यु शराब के नशे में हार्ट अटैक से होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी नोबेल टोप्पो के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बांस के डंडे को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है। उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि हत्या का अपराध कायम कर पुलिस विवेचना कर रही है, हत्या के कुछ और कारणों का भी पता चला है, उन बिंदुओ का भी पुलिस जांच कर रही है।
The post CG Crime : छोटे भाई की हत्या कर थाने पहुंचकर बताया हार्टअटैक, पीएम रिपोर्ट के बाद खुली हकीकत appeared first on ShreeKanchanpath.