कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के आबकारी विभाग ने शुक्रवार को अवैध शराब परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने कंटेनर ट्रक से परिवहन किए जा रहे करीब 50 लाख रुपए कीमत के शराब को जब्त किया है। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रहीं है।
मिली जानकारी अनुसार आबकारी आयुक्त सहसचिव आर संगीता व कलेक्टर कबीरधाम गोपाल वर्मा के अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देशन पर मुखबिर सूचना के आधार पर वाहन क्रमांक WB-25-K-8424 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। कंटेनर ट्रक की कीमत लगभग 40 लाख रुपए व इसमें रखे 700 पेटी अनुमानित शराब कीमत 50 लाख रुपए है। ये शराब एमपी में निर्मित गोवा व्हिस्की है। इस शराब को एमपी से सीजी लाया जा रहा था।
कंटेनर ट्रक के अंदर में पुलिस व आबकारी विभाग को चकमा देने के लिए प्लास्टिक थर्माकोल को रखा गया था। लेकिन, जब आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक की जांच की तो करीब 700 पेटी शराब जब्त किया है। कबीरधाम जिले में अब तक का यह सबसे बड़ा मामला है, जिसमें आबकारी विभाग ने एक साथ 50 लाख रुपए कीमत के शराब को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि निकाय व पंचायत चुनाव में इन शराब को खपाया जाना था। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए राज्य स्तरीय उड़नदस्ता को सौंपा गया है।
The post Breaking News : छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के परिवहन पर बड़ी कार्रवाई… कबीरधाम में कंटेनर में पकड़ाई 50 लाख की शराब appeared first on ShreeKanchanpath.