छत्तीसगढ़

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त रखें-कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे

।। लोकसभा निर्वाचन 2024 ।।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त रखें-कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे

कलेक्टर श्री महोबे ने लोकसभा निर्वाचन के संबंध में अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली

अधिक गर्मी की संभावनाओं को देखते हुए मतदान केन्द्रों में पेयजल, छाया, मेडिकल कीट सहित अन्य व्यवस्था रखने के दिए निर्देश

कवर्धा, 04 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कबीरधाम जिला के दोनों विधानसभा में मतदान केन्द्र की मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने, डाक मतपत्र तथा वेब कास्टिंग के संबंध में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय अधिकारियों, विद्युत और लोक निर्माण विभाग, पीएचई विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में मतदान केन्द्रों की स्थिति, मतदान दलों के रूट चार्ट आने-जाने का रास्ता, वेब कास्टिंग सहित निर्वाचन गतिविधियों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तैयारियों पर समीक्षा हुई।
कलेक्टर श्री महोबे ने संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव के अंतर्गत कबीरधाम जिले के विधानसभा पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के कुल 804 मतदान केन्द्रां की गहन समीक्षा की। उन्होने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि अप्रैल में अधिक गर्मी रहने की संभावना को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल एवं अन्य उपयोग के लिए जल पर्याप्त होना चाहिए। पेयजल के लिए मतदान केंद्र में प्याऊ केंद्र रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन के गाइड लाइन के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों के लिए मेडिकल कीट उपलब्ध होना चाहिए। उन्होने सभी मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं, जैसे मतदान भवन केन्द्र की अच्छी स्थिति सहित बिजली, पानी, छांव, रैंप, फर्नीचर, शेड, महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था मतदान दलों की ठहरने की व्यवस्था बनाने लिए सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिले में 32 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे

राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र-06 के अंतर्गत कबीरधाम जिले के दोनो विधानसभा में 32 आदर्श मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे। विधानसभा 71 पंडरिया में 16 और विधानसभा 72 कवर्धा में 16 आदर्श मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे। इनमें 20 महिला मतदान केन्द्र, दो दिव्यांग मतदान केन्द्र और 10 युवा मतदान केन्द्र शामिल है। कलेक्टर श्री महोबे ने आदर्श मतदान केन्द्र में सभी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श मतदान केन्द्र आर्कषक होना चाहिए। इन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं और बुजुगों को जानकारी और सहयता के लिए स्काउड गाईड, नेहरू युवा केन्द्र, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के वालिंटियर्स मौजुद रहेंगे। इन मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन भी लगाने के निर्देश दिए।

जिले के दोनों विधानसभा में 402 मतदान केन्द्रों में किया जाएगा वेब कांस्टिग

जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 402 मतदान केन्द्रों में वेब कांस्टिग किया जाएगा। जिसमें विधानसभा 71 पंडरिया में 197 एवं 72 कवर्धा में 205 मतदान केन्द्र शामिल है। आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में इस बार मतदान केन्द्र के अंदर के अतिरिक्त बाहर भी वेब कांस्टिग किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में दो कैमरे स्थपित किए जाएंगे। एक कैमरा मतदान केन्द्र के अंदर और एक बाहर लगाया जाएगा। शिकायत और सुझाव के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है कंट्रोल रूम 24 घंटा संचालित होगा। कंट्रोल रूम का नंबर 1950 तथा लैंड लाईन नंबर 07741233003 है।

सभी मतदान केन्द्रों में किया जा रहा दीवार लेखन कार्य

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने सभी मतदान केन्द्रों में दीवार लेखन के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले के दोंनो विधानसभा क्षेत्र के 804 मतदान केन्द्रों पर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का क्रमांक एवं नाम, मतदान का समय और मतदान केन्द्र का नाम सहित अन्य और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। दीवार लेखन में मतदान का समय, मतदान का दिनांक, मतदान केन्द्र का नाम, केन्द्र की कुल मतदाता, सम्मलित ग्राम का दीवार लेखन किया जा रहा है।

कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर रखने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री महोबे ने दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर रखने के निर्देश दिए। उन्हांने सभी जनपद सीईओ को व्हील चेयर की समुचित व्यवस्था बनाने के लिए कहा है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती अभिलाषा पांडा ने बताया कि आयोग के निर्देश पर यह व्यवस्था बनाई गई है। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मुख्य मार्ग से मतदान केन्द्र और मतदान केन्द्र से अंदर जाने के लिए व्हील चेयर व्यवस्था कर ली गई है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button