देश दुनिया

कौन हैं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, ब्राह्मण कुल में जन्म, खुल्लमखुल्ला प्यार, बिग बॉस से बॉलीवुड तक मचाया तहलका

किन्‍नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्‍वर लक्ष्‍मी नारायण त्रिपाठी का जन्म 13 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था. लक्ष्‍मी नारायण ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से स्नातक किया. इसके बाद वह भरतनाट्यम में स्नातकोत्तर किया. साल 2002 में उन्होंने ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन शुरू किया.लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की कोशिशों के चलते सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर को ‘तीसरे लिंग’ के रूप में मान्यता दी. इसके बाद साल 2015 में उन्हें किन्नर अखाड़े की पहली महामंडलेश्वर बनाया गया. महाराष्ट्र के ब्राह्मण परिवार में जन्मीं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बचपन में ही डांस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली थी. उनसे जुड़ी कई किस्‍से हैं.लक्ष्मी नारायण को अपने किन्नर होने पर गर्व हैं. एक इंटरव्यू में उन्‍होंने अपने जीवन से जुड़ी किस्‍सों को सुनाते हुए बताया था कि जब उनका जन्म हुआ तो डॉक्टर ने उनके सर्टिफ‍िकेट में मेल भरा. लक्ष्‍मी नारायण कहती हैं कि लेकिन वह मेल और फीमेल बॉक्स में नहीं रहना चाहती थी. स्कूल में भी मैं वॉशरूम जाने से डरती थीं ताकि कोई मुझे बुली ना करें. मैं अपनी स्त्रीत्व से प्यार करती हूं. इसके लिए मुझे काफी कुछ सहना पड़ालक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का कहना है कि अगर माता-पिता अपने ट्रांसजेंडर बच्चे को किन्नरों के पास छोड़ने की बजाए उन्हें खुद ही पालें तो किन्नर बनेंगे ही नहीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने खुद ही अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने लव रिलेशनशिप की जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया है कि वर्ष 2012 में उनकी जिंदगी में विक्की थॉमस नामक शख्स आया और दोनों के बीच प्यार हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मी नारायण ने अपने फेसबुक पर अपने प्रेमी विक्की थॉमस के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं और उनका कहना था कि विक्की ने उनका हर कदम पर साथ दिया है. लक्ष्मी नारायण का असली मकसद किन्नर समाज को समानता का अधिकार दिलाना है. इसके लिए वो करीब 1999 से लड़ाई लड़ रही हैं. वह किन्‍नरों के विकास के अस्तित्‍व नाम का एक संगठन भी चलाती हैं. बता दें कि लक्ष्मी नारायण न केवल किन्नर समाज के लिए लड़ रहती हैं बल्कि टीवी शोज में भी नजर आती हैं. वह सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस के 5वें सीजन में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. इसके अलावा ‘सच का सामना’, ‘दस का दम’ और ‘राज पिछले जन्म का’ में भी नजर आ चुकी हैं. वह रैंप पर वॉक करती भी नजर आती है. मंहगी साड़ियों और ज्वैलरी का शौक रखती हैं. 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button