भिलाई। चौहान ग्रीन वेली के गेट पर विगत दिनों शराबी युवकों द्वारा गार्ड को कार से ठोकर मारने की घटना में मृत गार्ड गणपत साहू के परिजनों से मुलाकात कर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अपने मानदेय से 50 हजार रुपए की सहायता दी है। उन्होंने कहा कि गणपत के परिवार की मदद के लिए वो आवश्यकता अनुसार नौकरी, आवास संबंधित हर संभव सहायता में सहयोग करेंगे साथ ही ऐसी घटनाओं को कारित करने वाले आरोपियों के मनसूबे तोड़ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश उन्होंने दिए हैं।
आपको बता दें कि गणपत साहू मूलतः मध्यप्रदेश बालाघाट निवासी थे, उनकी पत्नी पुष्पा बाई साहू का मायका नया पारा पंचशील नगर दुर्ग में है। गणपत और उनकी पत्नी चौहान ग्रीन वैली में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हुए परिवार का भरण पोषण करते हुए विगत 15 वर्षों से दुर्ग में ही किराये के मकान में रहते हैं। उनके दो बेटे दीपक (23 वर्ष) और विनय (16 वर्ष) भी साथ ही हैं। गणपत के आकस्मिक निधन से साहू परिवार पर बड़ा संकट आया।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन सोमवार की रात जब परिवार से मिलने पहुंचे तो वह गृह ग्राम मध्यप्रदेश गया हुआ था। परिजनों से फोन पर चर्चा में विधायक सेन ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के संबंध में पुलिस अधीक्षक से बात की और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आज श्री सेन ने अपने मानदेय से पुष्पा बाई साहू को 50 हजार रूपये की सहायता राशि देते हुए कहा कि पुष्पा व दीपक के रोजगार के लिए भी वो हर संभव सहायता करेंगे। विधायक की पहल से आरोपी पर हत्या की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किए जाने पर भी परिजनों ने विधायक श्री सेन का आभार जताया।
The post चौहान ग्रीन वैली हादसे में मृत गार्ड के परिजनों को विधायक रिकेश सेन ने पहुंचाई आर्थिक मदद appeared first on ShreeKanchanpath.