शिशु संरक्षण माह की तैयारी में जोर-शोर से, 92,236 बच्चों को विटामिन ए और 97,662 बच्चों को आयरन सिरप पिलाने का लक्ष्य
कवर्धा, जनवरी 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 21 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। यह अभियान प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को निर्धारित स्थलों पर सत्र आयोजित कर चलाया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी ने बताया कि यह अभियान 5 वर्ष से कम आयु के शिशुओं में कुपोषण जनित बीमारियों में कमी लाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
शिशु संरक्षण माह के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण और 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप दिया जाएगा। साथ ही, हिमोग्लोबिन जांच, बच्चों का टीकाकरण, वजन मापने और गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपचार भी दिया जाएगा। विटामिन ए सिरप को वर्ष में दो बार 6 माह के अंतराल में पिलाया जाता है। एक वर्ष से कम आयु के बच्चों को 1 एम.एल. और एक वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को 2 एम.एल. विटामिन ए सिरप सत्र स्थल पर पिलाया जाएगा। आयरन सिरप के सेवन की निगरानी मितानिनों द्वारा की जाएगी, और यह सिरप बच्चों के पालकों को दिया जाएगा, जिन्हें सप्ताह में दो बार 1-1 एम.एल. बच्चों को पिलाना होगा। एक आयरन सिरप का उपयोग 6 माह तक किया जाना चाहिए।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्य योजना के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि कोई भी शिशु इस अभियान से वंचित न रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. राज ने पालकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को 21 जनवरी से 21 फरवरी के बीच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों या आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर विटामिन ए और आयरन सिरप की दवाएं अवश्य पिलाएं। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 14 जनवरी 2025 को कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर महोदय ने समस्त संबंधित विभागों को सहयोग और समन्वय से अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. राज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगदास साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. केशव ध्रुव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, और अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।