Blog

कन्स्ट्रक्शन एरिया से सेंट्रिंग प्लेट और मिक्चर मशीन चुरा ले जाते थे शातिर, बेचने की फिराक में धरे गए

पांच आरोपियों से 295 लोहे की सेंट्रिंग प्लेट व चार मिक्चर मशीने बरामद

भिलाई। निर्माणाधीन मकान व अन्य कन्स्ट्रक्शन एरिया से सेंट्रिंग प्लेट व मिक्चर मशीनें चुराने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दुर्ग के रहने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चोरी की सेंट्रिंग प्लेट व मिक्चर मशीन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते यह चोर पुलिस की पकड़ में आए। पुलिस ने इस चोरों के पास से अलग अलग क्षेत्रों से चुराए गए 295 लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट व 4 कांक्रिट मिक्चर मशीन बरामद किया है।

दरअसल पुलिस को लगातार ऐसी चोरियों की शिकायतें मिल रही थी जिसमें निर्माणाधीन मकानों के क्षेत्र से बड़ी मात्रा में सेंट्रिंग प्लेट्स एवं कांक्रिट मिक्चर मशीन चोरी हो रही हैं। पुलिस के पास अलग अलग थाना क्षेत्रों में ऐसी शिकायतें मिल रही थी। इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी का निर्देश दिया गया। इसके बाद अलग अलग टीमों को इन चोरों की तलाश में लगाया गया।

आरोपियों की पता तलाश के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि पांच युवक लोहे का सेंट्रिंग प्लेट एवं कांक्रिट मिक्चर मशीन बेचने के फिराक में ग्राहक का तलाश में लगे है। सूचना के बाद स्टेशन मरोदा ब्रिज के पास पांचों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। हिरासत में लेकर पांचों से पूछताछ करने पर इन युवकों ने अपना नाम प्रकाश गुप्ता, चेतन यादव, टीकम शर्मा, शंकर साहू, व भरत सार्वा बताया। युवकों ने बताया कि अलग-अलग स्थान से 295 लोहे की  सेंट्रिंग प्लेट व 4 नग मिक्चर मशीनें चुराई।

ई-रिक्शा से ले जाते थे सारा सामान
पूछताछ में प्रकाश उर्फ छोटू ने बताया कि उसने किराये से सवारी ई-रिक्शा लिया है, उसी के ई-रिक्शा से रेकी करते थे। चलती-फिरते माल वाहक वाहन जिसके ड्राईवर व वाहन नंबर नहीं जानते थे ऐसी गाड़ियों को भाडे पर लेकर सेन्ट्रिग प्लेट डालकर तथा कांक्रिट मिक्चर मशीनों को वाहन के पीछे बांधकर खिंचते थे। चोरी के बाद सामान बेचने के लिए अलग अलग स्थानों पर छिपाकर रखते थे।

इन क्षेत्रों से की थी चोरियां
थाना नेवई क्षेत्र से मैत्री कुंज सड़क 10 निर्माणाधीन मकान से 60 नग सेन्ट्रिग प्लेट, दयानगर गैस एजेन्सी के पास से 160 नग सेन्ट्रिग प्लेट, थाना भिलाई नगर क्षेत्र से 02 नग कांक्रिट मिक्चर मशीन, थाना पद्यनाभपुर क्षेत्र राजेन्द्र पार्क के पास एवं आरटीओ ऑफिस के पास से 02 नग कॉक्रिट मिक्चर मशीन एवं राजवाडा पैलेस बनोरा के पास से 35 नग लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट एवं थाना पुलगांव क्षेत्र ग्राम चंदखुरी रामेश्वर चंद्राकर के मकान के सामने से 40 नग लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट चोरी की। आरोपियों के निशानदेही पर 295 नग लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट एवं 04 नग कांक्रिट मिक्चर मशीन एवं घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा जुमला कीमती 5 लाख, 70 हजार रुपए जब्त किया गया।

कार्रवाई में इनकी भूमिका रही सराहनीय
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से एएसआई नरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक मेघराज चेलक, पंकज चतुर्वेदी, आरक्षक चित्रसेन साहू, राजकुमार चन्द्रा, रोहन दुबे एवं थाना पद्यनाभपुर से उप निरीक्षक महेश्वर देवांगन, नरहर सिंह, एएसआई मौरा वर्मा, थाना पुलगांव से एएसआई चंद्रशेखर सोनी, थाना नेवई से प्रधान आरक्षक यशवंत ठाकुर, प्रधान आरक्षक भागवत वर्मा, आरक्षक रवि मरकाम, थाना भिलाई नगर से प्रधान आरक्षक सीपी ठाकुर, सतीश पाण्डेय की भूमिका उल्लेखनीय रही।

पकड़े गए आरोपी

प्रकाश गुप्ता पिता कुंज बिहारी गुप्ता उम्र 32 साल साकिन डीपरा पारा मुकुन्द भवन, थाना दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.)

चेतन यादव पिता उदेराम यादव, उम्र 19 साल, साकिन लखन प्लाट के पास दामाद पारा उरला, थाना मोहन नगरजिला दुर्ग (छ.ग.)

टीकम शर्मा पिता मनोज शर्मा उम्र 28 साल, साकिन पोषण किराना स्टोर के पास मठपारा, दुर्ग, थाना दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.)

शंकर साहू पिता अवध राम साहू उम्र 27 साल, साकिन इंदिरा नगर, हुनमान मंदिर के पास, बघेरा, थाना दुर्ग,जिला दुर्ग (छ.ग.)

भरत सार्वा पिता मंगल सिंह सार्वा उम्र 24 साल, वार्ड नं. 3, मठपारा, थाना दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.)

The post कन्स्ट्रक्शन एरिया से सेंट्रिंग प्लेट और मिक्चर मशीन चुरा ले जाते थे शातिर, बेचने की फिराक में धरे गए appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button