Blog

राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3, केन्द्रीय टीम ने निरीक्षण कर दिए 90 फीसदी अंक

अब केंद्र व राज्य सरकार से सुविधाओं के विस्तार में मिलेगी अधिक राशि

भिलाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता के राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरा है। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र के दो क्वालिटी एसेसर द्वारा हाल में निरीक्षण के बाद दिए गए अंक से साबित हुआ है। निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 को 89.66 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के बाद केंद्र व राज्य सरकार से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में पहले से अधिक राशि मिलेगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 का गत 30 व 31 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र के क्वालिटी एसेसर द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके लिए राष्ट्रीय क्वालिटी एसेसर के रूप में डॉ. प्रेमानंद त्रिपाठी ओडिशा से और डॉ. पार्थो प्रीतम गुहा पश्चिम बंगाल से आए थे। इनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 में वार्ड रुम,मातृत्व स्वास्थ्य,  शिशु स्वास्थ्य, ओपीडी, मरीजों से फीडबैक, चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ का मरीजों से व्यवहार, दवाईयों का वितरण, गुणवत्ता व रखरखाव, प्रसव, लेबर रूम की व्यवस्था सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की गुणवत्ता पूर्ण सेवाओं का बारीकी से मुआयना किया गया। इस प्रक्रिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 को 89.66 अंक मिला है। जबकि इस राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मान्यता के लिए 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना ही पर्याप्त था।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 के प्रभारी डॉ. आदित्य नारायण शर्मा ने बताया कि अब यह केंद्र राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं वाला बन गया है। इस उपलब्धि में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया, कंसल्टेंट जिला डॉ. रश्मि भोसले, श्रीमती प्रितिका पंवार, श्रीमती शोभिका गजपाल, नेहा, बीपीएम पूनम साहू, बीईटीओ सैय्यद असलम, एलएचव्ही श्रीमती आर विश्वास आरएमए प्रज्ञा कुशवाहा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना पांडेय, डॉ. अर्पिता शर्मा, डॉ नितिन कश्यप, जेडी मानिकपुरी सहित समस्त स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, ड्रेसर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जीवन दीप समिति कर्मचारी मितानिन आयुर्वेद के कर्मचारियों क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

The post राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3, केन्द्रीय टीम ने निरीक्षण कर दिए 90 फीसदी अंक appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button