देश दुनिया

अहा, टमाटर इतना सस्ता! 80 रुपये किलो में बिकने वाले ‘लाल’ जमीन पर आए, रेट सुनकर किसान तमतमाए

सागर: सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स “अहा टमाटर बड़े बड़े मजेदार..अहा टमाटर बड़े मजेदार” तो आपने सुना-देखा होगा ही. करीब एक महीने पहले तक टमाटर के भाव आसमान छू रहे थे. खरीदने वाले उदास थे तो किसान खुश. लेकिन, अब स्थिति बदल गई है. वही टमाटर जो 35 दिन पहले तक 80 रुपये किलो में मिल रहा था, आज उसी टमाटर के भाव सुनकर किसानों के चेहरे लाल हो जा रहे हैं. मार्केट में कीमत 5 रुपये में किलो या दो किलो तक पहुंच गई है.दरअसल, बुंदेलखंड के सागर में टमाटर के भाव इतने गिर गए हैं कि उन्हें खरीदार नहीं मिल रहे हैं. जिन किसानों के खेत तक व्यापारी टमाटर खरीदने के लिए पहुंच रहे थे, आज वो किसान व्यापारियों को कॉल कर बुला रहे हैं. व्यापारी आ तो रहे हैं, लेकिन, कीमत इतनी कम लगा रहे हैं कि किसान दाम सुनकर अपना माथा पकड़ ले रहे हैं. किसान भी हैरान हैं कि जो टमाटर कुछ महीने पहले तक कमाई करा रहे थे, अब उनका ये हाल कैसे हो गया. वहीं, दूसरी ओर लोगों को राहत मिली है.60 पैसे किलो में मांग रहे टमाटर 
टमाटर की खेती करने वाले किसान सत्यनारायण पटेल ने बताया, वह एक एकड़ में टमाटर की फसल लगाए हुए हैं. अचानक मौसम में बदलाव होने की वजह से बारिश हुई. दो-तीन दिन बादल छाए रहे, जिससे पौधों में लगे टमाटर एकदम से पककर लाल हो गए. एक साथ सभी जगह लोकल टमाटर की आवक बढ़ गई. टमाटर के दाम गिर गए. तीन दिन से कोई व्यापारी टमाटर खरीदने गांव नहीं आया है. फोन पर बात की थी तो एक क्रेट (40 kg) के दाम 30 रुपये के हिसाब से देने का बोल रहे हैं. यानी टमाटर एक रुपए से भी सस्ता 60 पैसे किलो में मांग रहे हैं.मुनाफे का टाइम आया तो दाम गिर गए 
रुसल्ला के बबलू ने बताया, वह डेढ़ एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे हैं. 2 लाख की लागत से फसल तैयार की थी. 2 लाख का टमाटर बेच भी लिया, लेकिन अब जब मुनाफा मिलना था तब टमाटर माटी के मोल जा रहे हैं. ऐसे में बहुत बुरा लग रहा है.

झांसी, आगरा से आ रहे थे व्यापारी, अब…
एक और किसान राम मिलन में बताया कि टमाटर तुड़वाने की मजदूरी 200 से 300 रुपये चल रही है. ऐसे में टमाटर तुड़ाई की भी मजदूरी नहीं निकल पा रही है. किसान परेशान हो रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले तक झांसी, आगरा तक के व्यापारी आ रहे थे.

रेट सुनकर यकीन नहीं करेंगे!
बारिश होने के बाद जैसे ही मौसम साफ हुआ तो टमाटर के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बुंदेलखंड में घर-घर सब्जी बेचने आने वाले फुटकर कारोबारी दो दिन पहले गुरुवार को 10 रुपये में 3 किलो टमाटर बेच रहे थे. वहीं, शनिवार को टमाटर 5 रुपये में 2 किलो तक मिले. सब्जी वाले विनय पटेल का कहना है कि मंडी में 1 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है. अगर इसे मंडी लेकर जाएंगे तो किराए के पैसे भी नहीं निकाल पाएंगे.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button