गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर हो गए। सुरक्षा बलों जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में तीन नक्सलियों मुठभेड़ में मार गिराया है। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सलियों का मुवमेंट है। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी ) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इस नक्सल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-ओडिशा के करीकब 300 जवान मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षाबलों ने चक्रव्यूह बनाकर नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया था। इससे नक्सली भाग नहीं पाये। इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मौके से शव और आटोमेटिक हथियार बरामद किये गये हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
The post गरियाबंद में एनकाउंटर : जवानों की घेराबंदी में फंसे तीन नक्सली ढेर… 300 जवानों ने चलाया ऑपरेशन appeared first on ShreeKanchanpath.