भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोन-3 खुर्सीपार में रहने वाले एक कोक व्यापारी को मुंबई के कारोबारी ने विश्वास में लेकर लाखों का चूना लगाया। ठाने मुंबई के कारोबारी ने खुर्सीपार के व्यापारी से 30 लाख से ज्यादा का कोयला खरीदा। समय समय पर भुगतान भी किया। इसके बाद लगभग 14 लाख से ज्यादा की रकम होल्ड कर दी। इस मामले में व्यापारी की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने मुंबई के कारोबारी के खिलाफ धारा 406-IPC, 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मां काली ट्रेडर्स के प्रोपराइट शंभुजी जिनका आफिस आनंद भवन मेहता चाल, आर नं.24, नेताजी सुभाष नगर घाटकोपर जेएमएम रोड असलफा वेस्ट (महाराष्ट्र) में है। उनके द्वारा ऋषभ इंटरप्रायजेस के प्रोपराइटर ऋषभ सिंह निवासी एसपीए, 2ए, जोन – 3 खुर्सीपार के साथ कोयला व्यापार के लिए डील हुई। ऋषभ सिंह का ट्रेडिंग व कोक का व्यवसाय हैं तथा 10 वर्षों से एक दुसरे के साथ व्यवसाय कर रहे हैं। दोनों के कंपनियों के बीच कोक का लेन देन चलता है।
इस बीच शंभु जी को अपने व्यवसाय के लिए कोक की आवश्यकता थी तो ऋषभ सिंह से सम्पर्क किया। ऋषभ सिंह उक्त कोक देने में समर्थता जाहिर की तथा दोनों के बीच आपस में कोक का रेट तय हुआ। उसके बाद शंभुजी द्वारा कहा गया कि आप जरूरत के हिसाब से आवेदक से कोक मंगाते जायेगें तथा जिस भी रकम में कोक उपलब्ध होगा उसी हिसाब से पेमेन्ट कुछ दिनो के अंदर कर दी जाएगी। शंभुजी द्वारा ऋषभ सिंह से दिनांक 19 दिसंबर 2021 से लेकर 08 फरवरी 2023 तक जो माल मंगाया गया वह माल आवेदक के द्वारा अपने पास से ट्रान्सपोर्टर न्यु शालीमार ट्रान्सपोर्ट के द्वारा वाहनों से अनावेदक के बताये अनुसार स्थान मां काली ट्रेडर्स एम.8688 पिम्परी दईसर एकता मार्केट मुम्बरा पनवेल रोड़, जिला ठाने मुम्बई (महाराष्ट्र) भेजा गया। माल कंपनी को मिल गया। मां काली ट्रेडर्स को कुल 30 लाख 99 हजार 680 रुपए का कोक दिया गया।
इसके एवज में अलग अलग तिथियों में मां काली ट्रेडर्स द्वारा 13 लाख का भुगतान किया गया। शेष रकम 17,99,680 रुपए होल्ड कर दिया। ऋषभ सिंह द्वारा 8 फरवरी 2023 को अंतिम बार कोक दिया गया। अंतिम भुगतान 27 मार्च 2023 को किया गया था उसके बाद भुगतान रोक दिया गया। इसके बाद भुगतान के लिए ऋषभ सिंह द्वारा मां काली ट्रेडर्स से प्रोपराइटर शंभु जी से कई बार फोन से सम्पर्क किया। लगातार रकम देने के लिए टाल मटोल करता रहा। तंग आकर ऋषभ सिंह ने अधिवक्ता के माध्यम से मां काली ट्रेडर्स को लीगल नोटिस भेजा गया।
नोटिस के माध्यम से उनसे कहा गया कि रकम वापस नहीं करने पर लीगल एक्शन लिया जाएगा। नोटिस मिलने के बाद मां काली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर शंभुजी द्वारा 19 सितंबर 2024 को 2 लाख रुपए, 25 सितंबर 2024 को 1 लाख तथा 8 अक्टूबर 2024 को 72 हजार 939 रुपए आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया। इसके बाद शेष बची राशि 14,26,741 रुपए आज दिनांक तक नहीं दिया। शेष राशि के लिए ऋषभ सिंह द्वारा कई बार कॉल किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस शिकायत के बाद खुर्सीपार पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
The post भिलाई में कोक व्यापारी को मुंबई के कारोबारी ने लगाया चूना, कोक खरीदकर 14 लाख से ज्यादा की राशि ठगी appeared first on ShreeKanchanpath.