दुनिया की हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है. कुछ नेचुरल ब्यूटी को बढ़ावा देती हैं तो कई लोग अलग-अलग ट्रीटमेंट्स अपनाती हैं. अब तो कई तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने से भी लड़कियां नहीं हिचकती. लड़कियों के इसी शौक की वजह से ब्यूटी पार्लर खूब चलते हैं. ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए ये पार्लर कई तरह के ऑफर्स निकालते रहते हैं. लेकिन कुछ अपने क्लाइंट्स के साथ भद्दा मजाक भी कर देते हैंऐसे कई ब्यूटी पार्लर हैं जो सस्ते और घटिया प्रोडक्ट्स यूज करते हैं. बदले में अच्छे सैलून के मुकाबले कम दाम रखते हैं. लोग भी पैसे बचाने के चक्कर में इन बेकार प्रॉडक्ट्स को यूज करने वाले पार्लर में चले जाते हैं. जब तक उन्हें अपनी गलती का अहसास होता है, तब तक बड़ी देर हो जाती है. लोगों को अपने स्किन या बालों के डैमेज होने का नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ हरियाणा की एक लड़की के साथ. उसके बालों का हाल देखने के बाद आप भी डर जायेंगे.लंबे घने बालों का सत्यानाश
रादौर की रहने वाली दीपिका नाम की लड़की के साथ ये घटना हुई. दीपिका अपनी बुआ की लड़की की शादी के लिए करनाल गई थी. वहां शादी में तैयार होकर खूबसूरत दिखने की चाहत में दीपिका एक पार्लर में गई. लड़की से गलती ते हो गई कि उसके पार्लर वाली द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे प्रॉडक्ट्स की एक्सपायरी डेट नहीं देखी. इसका नतीजा ये हुआ कि लड़की के बाल डैमेज होकर टूटने लगे. लंबे घने बालों वाली लड़की के अब बाल ही नहीं बचे हैं.की ऐसी अपील
अपने साथ हुई इस घटना को लड़की ने लोगों के साथ शेयर किया. उसने बताया कि कभी भी सस्ते के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. साथ ही कोई भी प्रॉडक्ट यूज करने से पहले उसे अच्छे से चेक कर लेना चाहिए. आपको बता दें कि शहर में ऐसे कई पार्लर हैं जो गली मोहल्ले में कम दाम में ब्यूटी ट्रीटमेंट देने का दावा करते हैं. एक अच्छे सैलून में जिस ट्रीटमेंट के दस हजार लगते हैं, उसे दो हजार में करने के बदले लोगों के हेल्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसी का एक उदाहरण है ये वीडियो.
0 2,503 1 minute read