देश दुनिया

देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनते ही राज ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान, ‘अगले 5 सालों तक मेरी पार्टी..

बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (5 दिसंबर) को तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इस मौके पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने तीनों नेताओं को बधाई दी.

साथ ही ऐलान किया कि एमएनएस महायुति सरकार के अच्छे फैसलों का समर्थन करेगी. राज ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आज मेरे मित्र और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई.”

 

उन्होंने कहा, ”वास्तव में उन्हें यह मौका 2019 में मिलना चाहिए था, लेकिन तब और बाद में 2022 में जो हुआ, उससे वो मौका चूक गए. लेकिन इस बार, मुझे आशा है कि महाराष्ट्र की जनता ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व को जो अविश्वसनीय बहुमत दिया है, उसका उपयोग आप इस राज्य के लिए, यहां के मराठी लोगों के लिए और मराठी भाषा और संस्कृति के लिए करेंगे.”

 

गलतियों से अवश्य अवगत कराएंगे- राज ठाकरे

 

राज ठाकरे ने आगे कहा, ”अगले 5 वर्षों तक सरकार की किसी भी अच्छी पहल का मैं और मेरी पार्टी समर्थन करेगी. लेकिन अगर हमें लगता है कि सरकार गलतियां कर रही है, भले ही विधानसभा में यह संभव न हो, तो हम विधानसभा के बाहर सरकार को उनकी गलतियों से अवश्य अवगत कराएंगे.”

 

उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार और उनके सभी भावी कैबिनेट सहयोगियों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से शुभकामनाएं!”

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button