फसल बीमा की मांग को लेकर एक बार फिर किसानों ने अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, दरसअल पेटलावद के ग्राम बनी में सेकड़ो किसानों ने एकत्रित होकर फसल बीमा की मांग को लेकर प्रशासन ओर बीमा कंपनी ओर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया है, और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया है।
किसान यूनियन के जिला महामंत्री जितेंद्र पाटीदार के अनुसार आज बनी में किसानों द्वारा चक्काजाम किया गया है, 20 दिन पूर्व पेटलावद एसडीएम ने किसानों की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई है ऐसे में बनी क्षेत्र के किसान सबसे अधिक पीड़ित किसानों ने अपनी समस्या को लेकर चक्काजाम किया है। जब तक किसानों की सुनवाई नही होगी चक्काजाम जारी रहेगा। गौरतलब है कि 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पेटलावद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है।
Back to top button