देश दुनिया

बालिकाओं को बताया सेफ टच अनसेफ टच की जानकारी*

*बालिकाओं को बताया सेफ टच अनसेफ टच की जानकारी*

*कोई भी व्यक्ति परेशान करे तो कॉल करें 1098*

कवर्धा, 5 दिसम्बर 2024। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन और आनंद तिवारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में मिशन वात्सल्य महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर महाराजपुर में जाकर बच्चों को सेफ टच अनसेफ टच के बारे में जानकारी दी गई।
मिशन वात्सल्य की टीम के द्वारा बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 राष्ट्रीय इमरजेंसी 24 घंटे चलने वाली निः शुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है ऐसे बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है कोई भी अनाथ, बेसहारा, लावारिस, घुमंतू, गुमशुदा, बाल श्रम ,बाल विवाह से संबंधित बच्चों की सुरक्षा एवं मदद के लिए निशुल्क नंबर 108 पर फोन कर सकते हैं। बाल श्रमिक, अपशिष्ट पदार्थ संग्राहक, भिक्षावृत्ति में लिप्त, सड़क जैसी परिस्थितियों में निवासरत बालकों एवं मादक द्रव्यों के शिकार बालकों के लिए एक युद्ध नशे के विरूद्ध जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
साथ ही साथ बच्चों के जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागी के अधिकार के संबंध में विस्तार पूर्वक बतलाया गया। और एक युद्ध नशे के विरूद्ध के जागरुकता अभियान बारे में जानकारी दी गई।
बच्चों को विशेष रूप से सेफ टच एवं अनसेफ टच के बारे में बतलाया गया साथ ही बचने के उपाय भी बताये।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम के द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों,क्षेत्र,गांव में जन जागरूकता अभियान किया जा रहा है ।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम मे प्राचार्य शासकीय, सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, राजा राम चंद्रवंशी संरक्षण अधिकारी, विभा बक्शी परिवीक्षा अधिकारी, अविनाश ठाकुर परामर्शदाता , सुरेश साहू, परमेश्वरी धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार निर्मलकर परियोजना समन्वयक, नितिन किशोरी वर्मा, विनय कुमार जंघेल, श्यामा धुर्वे आउटरीच वर्कर,रामलाल पटेल, शारदा निर्मलकर, आरती यादव सुपरवाइजर एवं विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
समाचार/1352 गुलाब कुमार फ़ोटो

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button