छत्तीसगढ़ में साइक्लोन फेंगल का असर कम होने लगा है। हालांकि अगले 3 दिन इसके प्रभाव से दक्षिण हिस्से यानी बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 2 दिन छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक बढ़ सकता है। रायपुर सहित कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। रविवार को कई जिलों में सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही, जिससे दिन का तापमान समान्य से 7 डिग्री तक कम रहा।बिलासपुर रायगढ़ में भी छाए हुए हैं बादल
बिलासपुर में रविवार को आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। दिन में हल्की ठंड रही और वातावरण में नमी का अहसास हुआ। बदली की वजह से न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस से चढ़कर 17.6 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा। चक्रवाती तूफान फेंगल का असर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दूसरे दिन भी देखने को मिला। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। हल्की बारिश हुई। इससे मौसम में पूरी तरह ठंडक आ गई। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते रहे। रविवार सुबह से लेकर रात तक यही स्थिति रही। जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने नजर आए। हल्की ठंडी हवाएं भी चलती रहीं। सोमवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है पढ़ें पूरी खबर
दूसरे सप्ताह से फिर बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस सप्ताह रात का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। मौसम साफ होने के बाद स्थिति सामान्य होने में दो से तीन दिन लगेंगे। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से रात के तापमान में कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी। इस साल भी तापमान ठंड बहुत अधिक या बहुत कम पड़ने की संभावना नहीं है।