अभनपुर। रायपुर से मंदिर हसौद ,नया रायपुर, केंद्री होकर अभनपुर तक लाइन का निर्माण लगभग 1 वर्ष पहले पूरा हो चुका है कई बार ट्रायाल हो चुका है इसके बाद भी गाड़ियों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है रेलवे से जुड़े जानकारो के अनुसार 1 नवंबर से ट्रेन चलेगी ऐसा बताया गया था।परंतु वह समय भी बीत गया और आज तक पता नहीं है कि ट्रेन कब से चलेगी यहां यह बताना जरूरी है कि सीबीडी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा पहले ही कर दिया गया है । इधर अभनपुर का रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार है जहां पर ताला लटका रहता है कोई भी कर्मचारी अधिकारी उपलब्ध नहीं रहते हैं जिनसे बातचीत की जा सके।
0 2,500 Less than a minute