भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद एक अनियंत्रित ट्रक सीएसपी कार्यालय की दीवार तोड़ते घुस गई। ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए फेरी वालों को ठोकर मारते हुए सीएसपी कार्यालय की बाउंड्रीवाल को तोड़ते जा घुसी। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से आईटीआई की तीन छात्राएं और एक फेरी वाला घायल हो गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर बाद 3 से 3:30 बजे के आसपास की है। नंदिनी रोड पर पर ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 5692 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सीएसपी कार्यालय की फेनसिंग को तोड़ दिया। हादसे से पहले उसने फेरीवालों को ठोकर मार दी। आईटीआई से कुछ छात्राएं भी पैदल जा रही थी उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में आईटीआई की छात्राएं डिंपल, नीतू व गरिमा तथा एक फेरी वाला लक्की घायल हो गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चालक को मिर्गी का दौरा आया और गाड़ी अनियंत्रित हो गई।
छावनी सीएसपी हरिश पाटिल ने बताया कि 407 का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सीएसपी कार्यालय के गेट को ठोकर मार दी। हादसे में तीन छात्राएं व एक फेरी वाला घायल है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि चालक नशे में था या स्वास्थ्यगत कारणों से ऐसा हुआ इसकी जांच की जा रही है।
The post Bhilai Breaking : छावनी सीएसपी ऑफिस में घुसी अनियंत्रत ट्रक, फेरीवालों को मारी ठोकर, चार घायल appeared first on ShreeKanchanpath.