Blog

सीनियर नेशनल वाॅलीबाॅल चैंपियनशिप में ज्यूरी सदस्य बने भिलाई के एनआईएस कोच विनोद नायर

भिलाई। सीनियर नेशनल वाॅलीबाॅल (पुरूष एवं महिला) चैंपियनशिप में भिलाई के एनआईएस कोच विनोद नायर को ज्यूरी मेंबर के रूप में चयनित किया गया है। सीनियर नेशनल वाॅलीबाॅल (पुरूष एवं महिला) चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 07 से 13 जनवरी 2025 तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर, राजस्थान में किया जा रहा है।

वाॅलीबाॅल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तदर्थ समिति (एडहाॅक कमिटी) ने उक्त चैंपियनशिप के सुचारू संचालन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया है, जिसमें देश के कई राज्यों के खिलाड़ियों को ज्यूरी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस आयोजन समिति में भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के एनफोर्समेंट में कार्यरत प्रतिभाशाली खिलाड़ी विनोद नायर का चयन ज्यूरी सदस्य के रूप में किया गया है।

वर्ष 2014-15 में छत्तीसगढ़ सरकार से वीर हनुमान सिंह पुरस्कार प्राप्त विनोद नायर ने 50 से अधिक राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में अंपायरिंग की है तथा भारत और विदेश में 7 अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भी अंपायरिंग की है । वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल संघ के रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष है तथा हॉस्पिटल सेक्टर स्थित एचवीसी वॉलीबॉल ग्राउंड में सैकड़ों युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। विनोद नायर प्रवर्तन अनुभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत हैं। विनोद नायर को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए भिलाई के खेल बिरादरी ने बधाई दी है। दुर्ग एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री रिकेश सेन जी, लालसन जी, मोहम्मद अकरम खान, हेमप्रकाश नायक, जी.सुरेश, इंद्रजीत सिंह और भिलाई-दुर्ग वॉलीबॉल बिरादरी के सभी सदस्यों ने श्री नायर को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

The post सीनियर नेशनल वाॅलीबाॅल चैंपियनशिप में ज्यूरी सदस्य बने भिलाई के एनआईएस कोच विनोद नायर appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button