मुंबई/ सन टीवी नेटवर्क के हिंदी जीईसी चैनल सन नियो ने अपने लोकप्रिय शो छठी मैया की बिटिया, इश्क़ जबरिया, साझा सिंदूर और अन्य शो के साथ दर्शकों का दिल जीतते हुए एक अनोखा प्राइम-टाइम कॉन्टेस्ट लॉन्च किया है। यह कॉन्टेस्ट, जो अब लाइव है और 1 दिसंबर तक चलेगा साथ ही दर्शकों को अपने पसंदीदा शो का आनंद लेते हुए कैश प्राइज़ जीतने का रोमांचक मौका भी देगा।
हर शाम 7 बजे से रात 9:30 बजे तक छठी मैया की बिटिया, इश्क़ जबरिया, और साझा सिंदूर के एपिसोड्स के दौरान इस कॉन्टेस्ट में दर्शकों से सवाल पूछे जाएंगे। हर दिन सैकड़ों विजेताओं को अनोखे कैश प्राइज़ दिए जाएंगे, जिससे पूरे कॉन्टेस्ट के दौरान एक बड़ी इनामी राशि बांटी जाएगी। शर्तें और नियम लागू होते हैं। विस्तृत नियम और शर्तें आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
छठी मैया की बिटिया शो में कार्तिक का किरदार निभाने वाले अभिनेता आशीष दीक्षित ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,”हमेशा यह दिल को छू लेने वाला अनुभव होता है जब हम अपने दर्शकों से इतने व्यक्तिगत स्तर पर जोड़ पाते हैं। सन नियो का ‘देखो और जीतो’ कॉन्टेस्ट हमारे फैन्स के साथ जुड़ने का एक बेहतरीन जरिया है, जिन्होंने हमें इतना प्यार और समर्थन दिया है। मैं उनकी उत्सुकता देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं!”
इश्क़ जबरिया शो में आदित्य का किरदार निभाने वाले अभिनेता लक्ष्य खुराना ने कहा,”हमारे दर्शक हमारे परिवार जैसे हैं। सन नियो के ‘देखो और जीतो’ कॉन्टेस्ट के जरिए हम उन्हें न केवल मनोरंजन दे रहे हैं, बल्कि उन्हें जीतने और हमारी इस यात्रा का हिस्सा बनने का मौका भी दे रहे हैं। उन्हें करीब लाते हुए वाकई हमें बहुत अच्छा लग रहा है!”
साझा सिंदूर में सरोज की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री संगीता घोष ने साझा किया,”टेलीविजन एक खूबसूरत माध्यम है, जहां हम अपने दर्शकों से दूर रहकर भी गहरे संबंध बना लेते हैं। सन नियो का यह कॉन्टेस्ट हमें उनके प्यार और हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद कहने का मौका देता है। मैं दर्शकों के भाग लेने और उनके जीतने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं!”
छठी मैया की बिटिया, इश्क़ जबरिया, और साझा सिंदूर शो का आनंद उठाएं हर सोमवार से शनिवार रात 7 बजे, 7:30 बजे और 8 बजे सिर्फ सन नियो पर।
The post देखो, जवाब दो और जीतो: सन नियो ने अपने दर्शकों के लिए शुरू किया एक खास प्राइम-टाइम कॉन्टेस्ट appeared first on ShreeKanchanpath.