रायगढ़। जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपने ससुर के साथ बाइक पर सवार था। हादसे में युवक का ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया है। वहीं आरोपी ट्रेलर चालक वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़र फरार हो गया।
यह पूरा मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है। भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केराझर निवासी ब्यासदेव मांझी अपने ससुर पंचराम मांझी को लेकर किसी काम के सिलसिले में जा रहा था। बताया जा रहा है कि परसदा गांव के पास जिंदल डेयरी गेट के पास पहुंचे ही थे, तभी सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे ब्यासदेव मांझी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके ससुर पंचराम मांझी घायल हो गए। ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो जाने के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे इस मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
The post ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, ससुर के साथ बाइक पर था सवार… गुस्साए लोगों किया सड़क जाम appeared first on ShreeKanchanpath.