देश दुनिया

थाने में सो रहे थे पुलिसकर्मी, आधी रात पहुंच गए एसपी, बोले- ये कैसी ड्यूटी कर रहे हो?

बलरामपुर. एसपी वैभव बैंकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा 16 नवंबर की देर रात 12.30 बजे पस्ता थाना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने में रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारी रूम में सोते हुए पाए गए। एसपी को देख उनकी नींद
चटक गई। एसपी ने कहा कि ये कैसी ड्यूटी है? वहीं ड्यूटी में लापरवाही पर उन्होंने थाना प्रभारी पस्ता को कड़ी फटकार लगार्ई। साथ ही कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को दंड से दण्डित किया गया।

औचक निरीक्षण (SP reprimanded policemen) के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना पस्ता में दस्तावेजों के रख-रखाव, आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमुख रजिस्टरों का विधिवत अवलोकन किया गया।

बलरामपुर. एसपी वैभव बैंकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा 16 नवंबर की देर रात 12.30 बजे पस्ता थाना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने में रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारी रूम में सोते हुए पाए गए। एसपी को देख उनकी नींद चटक गई। एसपी ने कहा कि ये कैसी ड्यूटी है? वहीं ड्यूटी में लापरवाही पर उन्होंने थाना प्रभारी पस्ता को कड़ी फटकार लगार्ई। साथ ही कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को दंड से दण्डित किया गया।

औचक निरीक्षण (SP reprimanded policemen) के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना पस्ता में दस्तावेजों के रख-रखाव, आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमुख रजिस्टरों का विधिवत अवलोकन किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पस्ता में लम्बित अपराध, मर्ग, गुम इंसान व शिकायत का अवलोकन कर उनके शीघ्र निकाल करने हेतु थाना प्रभारी पस्ता को कड़े निर्देश दिए गए। उन्होंने थाने में आने वाले लोगों या पीडि़त के साथ अच्छा व्यवहार करने कहा।

फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने के दिए निर्देश

एसपी ने फरियादियों की बात थाने में उपस्थित पुलिस अधिकारी द्वारा अच्छी तरह से सुनने और उसका यथासंभव त्वरित वैधानिक निराकरण करने निर्देशित (SP reprimanded policemen) किया। साथ ही उन्होंने थाना में उपस्थित समस्त स्टाफ को कर्तव्य निर्वहन के दौरान पूर्ण वर्दी धारण करने एवं ईमानदारी से अपने ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button