भारत में गर्मी का मौसम आते ही तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है. ऐसे में घर को ठंडा रखना जरूरी है. एयर कंडीशनर (AC) भले ही सबसे अच्छा समाधान हो, लेकिन इसकी कीमत, मेंटेनेंस और बिजली खपत हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठती. इस वजह से ज्यादातर लोग कूलर को चुनते हैं, जो किफायती और बिजली की बचत करने वाला है.लेकिन कूलर की ठंडक खासकर नमी वाले मौसम में या खराब मेंटेनेंस के कारण, अक्सर कमजोर पड़ जाती है. क्या हो अगर आप 300-400 रुपये के छोटे से इनवेस्टमेंट से अपने कूलर को AC जितना ठंडा बना सकें? यह आसान अपग्रेड आपके कूलर की परफॉरमेंस को बूस्ट कर देगा, वह भी बिना बिजली बिल बढ़ाए या महंगी टेक्नोलॉजी की जरूरत के.
हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स आएंगे काम
हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स आपके कूलर का गेम चेंज कर सकते हैं. ये पैड्स सेल्यूलोज मटेरियल से बने होते हैं और इनकी हेक्सागोनल स्ट्रक्चर मधुमक्खी के छत्ते जैसी होती है. यह डिजाइन सतह क्षेत्र को बढ़ाता है और पानी सोखने की क्षमता को दोगुना करता है, जिससे पैड्स ज्यादा नमी रखते हैं और हवा को बेहतर तरीके से पास होने देते हैं. इससे ज्यादा ठंडी हवा और लंबे समय तक कूलिंग मिलती है.
पैड्स घास के पुराने पैड्स से कहीं बेहतर हैं क्योंकि ये मोल्ड और शैवाल को रोकते हैं. इसके अलावा ये कम शोर करते हैं और ज्यादा टिकाऊ होते हैं. नए कूलर मॉडल्स में ये स्टैंडर्ड हैं लेकिन पुराने कूलरों में भी इन्हें आसानी से लगाया जा सकता है.
हनीकॉम्ब पैड्स आपको Amazon, Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के अलावा लोकल इलेक्ट्रॉनिक्स या हार्डवेयर स्टोर्स और ब्रांडेड कूलर सर्विस सेंटर्स पर मिल जाएंगे. इनकी कीमत साइज और क्वालिटी के हिसाब से 300 से 500 रुपये के बीच होती है, जो एक स्टैंडर्ड घरेलू कूलर के लिए परफेक्ट है. इतने कम खर्च में आप अपने कूलर को सुपरकूल बना सकते हैं.
अपने कूलर में हनीकॉम्ब पैड्स लगाना इतना आसान है कि आपको किसी टेक्नीशियन की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस एक स्क्रूड्राइवर, सॉफ्ट ब्रश या कपड़ा और अगर चाहें तो हल्का क्लीनिंग सॉल्यूशन चाहिए. सबसे पहले कूलर को अनप्लग करें और पानी की टंकी खाली कर दें. फिर पैनल खोलकर पुराने घास के पैड्स हटाएं. कूलर के अंदर की धूल और शैवाल को ब्रश या गीले कपड़े से साफ करें.