भारत में साड़ी को पारंपरिक कपड़ों में शामिल किया जाता है. ज्यादातर महिलाएं साड़ी ही पहनती हैं. भले ही राज्य और इलाके के हिसाब से साड़ी का फैब्रिक, उसे पहनने का स्टाइल बदल जाता है, लेकिन हर भारतीय महिला के वार्डरोब में आपको साड़ी मिल जाएगी. हालांकि, आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे पढ़ने के बाद आप साड़ी पहनने से हिचक जरूर सकती हैं.
बिहार और महाराष्ट्र के डॉक्टर्स द्वारा किये गए एक रिसर्च में चौंकाने वाली बात सामने आई है. रिसर्च के मुताबिक़, भारत की ज्यादातर महिलाओं को साड़ी पहनने की वजह से कैंसर हो सकता है. ये कैंसर स्किन से जुड़ा होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि साड़ी और स्किन कैंसर का संबंध कैसे है? आइये आपको बताते हैं पूरी खबर.ऐसे साड़ी पहनना है खतरनाक
डॉक्टर्स द्वारा की गई इस रिसर्च में सामने आया है कि भारत की महिलाएं साड़ी को बांधने के लिए बेहद टाइट से पेटीकोट का फीता लगाती हैं. इसकी वजह से पेट के पास का हिस्सा दब जाता है. इसे लेकर इन डॉक्टर्स ने चेतावनी जारी की है. पेटीकोट को टाइट बांधने की वजह से वहां लगातार घर्षण होता है. साथ ही स्किन पर ज्यादा दवाब पड़ता है. लंबे समय तक ऐसा होना घातक रुप लेकर स्किन कैंसर में बदल सकता है.पेटीकोट कैंसर दिया नाम
रिसर्चर्स ने इस कंडीशन को पेटीकोट कैंसर का नाम दिया है. इसके लिए उन्होंने कई केसेस का उदाहरण भी दिया, जहां टाइट पेटीकोट बांधने की वजह से महिलाओं को स्किन कैंसर का शिकार होना पड़ा. उन्होंने महिलाओं को सलाह दी है कि जितना हो सके, उतने ढीले कपड़े पहनें. अगर साड़ी पहन रही हैं तो पेटीकोट ढीला बांधे. यानी आपके साड़ी पहनने के तरीके पर ये कैंसर निर्भर करता है