भारत में शादियों को किसी त्योहार की तरह ही मनाया जाता है. लोग कई-कई महीनों से शादी की तैयारी में जुट जाते हैं. ख़ास बात ये है कि शादी-ब्याह को अच्छे मुहूर्त में करवाया जाता है. माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में शादियां होने से कपल को देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और उनकी गृहस्थी अच्छे से चलती है.
इस बात सितंबर और अक्टूबर में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं था. इस वजह से शादियों पर ब्रेक लगा था. लेकिन अब नवंबर में फिर से लग्न का सीजन स्टार्ट होने वाला है. 12 नवंबर से आपको फिर से शहनाइयों की आवाज सुनाई देनी लगेगी. ये सिलसिला अब दिसंबर तक चलता रहेगा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है.ऐसा इन्विटेशन किसी को ना मिले
वायरल हो रहे कार्ड में शख्स ने अपने मेहमानों के नाम एक ख़ास संदेश लिखा. इसे पढ़ने के बाद मेहमानों का क्या हाल हुआ होगा, ये तो नहीं पता लेकिन लोगों की हंसी छूट गई. कार्ड के ऊपर सेवा में शख्स ने अपने मेहमान के लिए मैसेज लिखा था. इसमें जिन लोगों को शख्स अपनी शादी में बुलाना चाहता था, उनका नाम तो लिखा ही लिखा, साथ में एक ख़ास चेतावनी भी लिख डाली.करने लगे सौरव को टैग
दरअसल, कार्ड में स्पेशल नोट में लिखा था कि इस शादी में सौरव का आना मना है. अगर वो कहीं दिखा तो भगा दिया जाएगा. ये पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस कार्ड में सौरव को टैग करने लगे. कई लोगों ने लिखा कि पक्का इस सौरव का उसकी होने वाली बीवी से कोई संबंध होगा. वहीं कई ने सौरव को छिछोरा भी कह डाला. हालांकि, जांच पर ये चार्टड पुराना निकला. ये शादी का कार्ड अप्रैल 2024 का ही है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है.