अधिकतर घरों में लड्डू गोपाल को पूजा जाता हैं. इनकी प्रतिमा के साथ-साथ उनकी पसंदीदा चीजों का भी ध्यान रखा जाता है. बाल गोपाल के साथ उनकी प्रिय चीज जैसे बांसुरी, सिर पर मोर पंख, गाय की मूर्ति इन चीजों को रखना चाहिए. इसके अलावा एक चीज और है, जो भगवान कृष्ण को बहुत पसंद है वो है वैजयंती माला. कहते हैं जो भक्त वैजयंती के बीजों से बनी माला को अर्पित करता है उन पर श्रीकृष्ण की विशेष कृपा बनी रहती है, इसके अलावा इस माला को धारण करने से भी जातक की आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है. और घर में खुशियों का वास होता है. क्योंकि इस माला को मां लक्ष्मी का भी कारक माना गया है. इसलिए भगवान कृष्ण के भक्त उन्हें वैजयंती माला जरूर चढ़ाते है. ताकि उनके जीवन में सुख शांति सदैव बनी रहे. चालिए इसी के साथ ही इस लेख में जानते है भगवान को वैजयंती माला अर्पित करने से क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं. जानते हैं विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.वैजयंती की माला को भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण भी धारण करते हैं. यह बहुत शुभ होती है. यदि इस माला को भगवान को अर्पित करते हैं तो उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. वैजयंती माला से कई शुभ फल की प्राप्ति होती हैं. जातक की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आता है. घर में खुशियों का वास हो जाता है. इसके अलावा उसे कभी नुकसान नहीं होता और उस पर काले जादू या तंत्र-मंत्र का असर नहीं होता है. साथ ही ऐसी मान्यता है कि यदि किसी की हाय लगी है तो वैजयंती माला टूटकर गिरने लगती है.
जानिए क्या है वैजयंती माला?
वैजंयती माला का अर्थ है जीत की माला. जैसा की नाम से ही पता चलता है विजय दिलाने वाली माला. इसका शाब्दिक अर्थ होता है विजय होना. इस माला का उल्लेख महाभारत कथा में वनमाली के रूप में है, वनमाली भगवान विष्णु का दूसरा नाम है.
वैजयंती माला के फायदे
नकारात्मकता होती है दूर: यदि कोई व्यक्ति इस माला को धारण करता है, तो उसके अंदर मौजूद निगेटिविटी दूर होने लगती है साथ ही सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. इसके अलावा इसे पहनने से मानसिक सुकून भी मिलता है.