Blog

रेलवे के वैगन रिपेयर शॉप में वेस्ट मटेरियल का हुआ बेहतर इस्तेमाल, स्क्रैप से बना दिया एक टन वजनी गणेश की प्रतिमा

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वैगन रिपेयर शॉप रायपुर (WRS work shop) में वेस्ट मटेरियल से आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण किया जा रहा है। आर्ट स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत स्क्रैप आइटम से बने 11 कलाकृतियों  का प्रदर्शन सोमवार को किया गया। इस दौरान 1 टन वजनी भगवान गणेश जी की प्रतिमा विशेष आकर्षण रही। प्रदर्शनी के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर रवि निवाले, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक नीलांजन नियोगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

वैगन रिपेयर शॉप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर में एक टन  वजन की रेलवे स्क्रैप से गणपति विशालकाय मूर्ति का निर्माण किया गया है। इस प्रतिमा का निर्माण रेल के खराब हो चुके पार्ट्स से किया गया है, वैगन रिपेयर शॉप रायपुर में विभिन्न प्रकार के वैगनो में उपयोग के पश्चात्  खराब हो चुके पार्ट्स से यह विशाल काय मूर्ति 12.5 फीट ऊंचाई की एवं 8 फीट चौड़ाई की बनाई गई है। रेल के स्क्रैप के पार्ट्स जैसे नट बोल्ट और अन्य लोहे के सामान से भगवान गणेश जी की मूर्ति को तैयार किया जा रहा है. गणपति जी को बनाने में वैगन में लगने वाले खराब 11000 लॉकिंग प्लेट, नट, बोल्ट, वायसर, स्पिंग, स्क्रैप के टुकड़े चेंज ओवर सेट के पार्ट्स, डर्ट कलेक्टर का पार्ट, एंगल कॉक के पार्ट, एसएबी टॉप कैप, बोगी स्प्रिंग, एंगल कॉक, इत्यादि वैगन पार्ट्स का उपयोग किया गया है।

स्क्रेप से मोर की कलाकृति का निर्माण

रेलवे स्क्रैप से गणपति जी की मूर्ति बनाने का उद्देश्य (वेस्ट टू आर्ट) स्क्रैप का सुन्दर आकर्षक परिवर्तन है । गणपति जी की सुंदर मूर्ति रेलवे के स्क्रैप सामग्री का उपयोग करके बनाई गई है। इस मूर्ति को बनाने में वैगन रिपेयर शॉप  के मुख्य कर्मशाला प्रबंधक (सी डब्लू एम) निर्मल कुमार भंडारी के निर्देशन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर व बीटीसी गुलाब चन्द्र,  के सुपरविज़न में सीनियर तकनीशियन अशोक कुमार देवांगन,  (सीनियर सी डी ओ दुर्ग के अधीन कार्यरत) के मार्ग दर्शन में  एवं उनके साथ सीनियर तकनीशियन चन्द्र कांत दामले, तकनीशियन- ग्रेड-II मयंक प्रभात सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

वैगन रिपेयर शॉप रायपुर में स्क्रैप का उपयोग कर गेट वे ऑफ इंडिया, गांधी जी, मेक इन इंडिया लोगो, बहुत सी सुदर कला कृतिया बनाई गई है। गेट वे ऑफ इंडिया  की प्रतिकृति 18.09.2014 में निर्मित की गई  जिसमे ई एम् पैड- 7284, सीसी पैड 498, ड्राफ्ट गियर, रबर पैड 630 एंड कैप 106, नट 480 लीडर नट केसिंग 20, साइड फ्रेम की 64, लॉकिंग प्लेट  3000, डीएम रिंग 901 को उपयोग करके बनाई गई है। स्क्रैप आइटम से निर्मित मछली जिसमें लॉकिंग प्लेट, स्टीफनर, प्लेट, नट बोल्ट, पाइप स्क्वायर लगाए गए हैं ।

मेक इन इंडिया की कलाकृति का भी हुआा निर्माण

मेक इन इंडिया सिंबल मेक इन इंडिया की प्रतिकृति की आकृति वाइसर, प्लेट, नट बोल्ट, गेलवेनाइज्ड शीट को उपयोग करके बनाई गई है इसमें लाइटिंग भी की गई है जो रात्रि के समय अद्भुत छटा बिखेरती है। एवं इस आकृति को बहुत ही आकर्षक बनाती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 3D एनीमेशन इसमें प्लेट, रोड चैनल, स्टेफनर के द्वारा निर्मित किया गया है। मोर रेलवे स्क्रैप आइटम से निर्मित मोर इसमें लॉकिंग प्लेट, स्टीफनर, प्लेट नट बोल्ट, रोड को उपयोग करके नाचते हुए मोर की आकृति निर्मित की गई है। आयरन शीट, चैनल, स्टीफनर, बोल्ट नट के द्वारा हैमर मैन की आकृति निर्मित की गई है तोप, सत्यमेव जयते, अमर जवान ज्योति, सत्यमेव जयते, तोप का निर्माण किया गया हैं।

The post रेलवे के वैगन रिपेयर शॉप में वेस्ट मटेरियल का हुआ बेहतर इस्तेमाल, स्क्रैप से बना दिया एक टन वजनी गणेश की प्रतिमा appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button