राजनांदगांव। ओड़िशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते अन्य राज्यों तक पहुंचाने के लिए तस्कर नए-नए तरकीब निकालते हैं। सड़क व रेल मार्ग से बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी होती है। ओड़िशा से निकलने के बाद छत्तीसगढ़ में सीमावर्ती जिलों में लगातार गांजा तस्करी पकड़ी जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजनांदगांव के घुमका में फिल्मी स्टाइल में हो रही गांजा तस्करी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपए कीमत का गांजा जब्त किया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि घुमका थाना क्षेत्र के के रास्ते एक मालवाहक के जरिए भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है। एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि गांजा को ओडिशा से तस्करी कर मध्यप्रदेश ले जा रहा है, जो राजनांदगांव के घुमका क्षेत्र से होकर गुजरेगा। सूचना के बाद राजनांदगांव पुलिस ने मोंहदी गांव में घेराबंदी की।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक टाटा डीआई वाहन को रोका. जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो ट्रॉली के नीचे बने गोपनीय चैंबर से 64 पैकेटों में छिपाकर रखा गया करीब 65.565 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 9 लाख 83 हजार रुपए बताई जा रही है। तस्करों ने पुष्पा फिल्म की तर्ज पर मालवाहक में लोहे की चादर बिछाकर केबिन तैयार किया गया था और इसी में 9 लाख 83 हजार कीमत की 65.565 किलोग्राम गांजा छिपाया। पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे ओडिशा के कालाहांडी से गांजा लेकर जबलपुर जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने कालाहांडी पहुंचकर गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी अनिल सोनी को गिरफ्तार किया। जबलपुर में गांजे की खेप मंगाने वाले आकाश यादव उर्फ गंगू को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
The post ओड़िशा से निकला गांजा राजनांदगांव में पकड़ाया, पुष्पा फिल्म की तर्ज पर हो रही थी तस्करी… जानें कैसे फंसे शातिर appeared first on ShreeKanchanpath.